Entertainment Top News 27 March: थिएटर्स में छाई 'जॉन विक 4' की कहानी, यूजर्स के निशाने पर आए आर्यन खान

Entertainment Top News 27 March सोमवार को मनोरंजन की दुनिया में कई तरह की खबरें देखने-सुनने को मिलीं। बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड से आई फिल्म जॉन विक 4 काफी पसंद की जा रही है। इसके अलावा पॉपुलर स्टारकिड आर्यन खान एक बार फिर यूजर्स के निशाने पर आ गए।