Entertainment Top News 27 March: थिएटर्स में छाई 'जॉन विक 4' की कहानी, यूजर्स के निशाने पर आए आर्यन खान
Entertainment Top News 27 March सोमवार को मनोरंजन की दुनिया में कई तरह की खबरें देखने-सुनने को मिलीं। बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड से आई फिल्म जॉन विक 4 काफी पसंद की जा रही है। इसके अलावा पॉपुलर स्टारकिड आर्यन खान एक बार फिर यूजर्स के निशाने पर आ गए।

नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 27 March: बॉक्स ऑफिस पर पिछले कुछ दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुईं। इन्हीं में से एक फिल्म है 'जॉन विक चैप्टर 4', जो हिंदी भाषा में भी कई अन्य फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है। दूसरी ओर अपने लुक्स और शांत स्वभाव के लिए फेमस आर्यन खान को ट्रोल किया गया। उनकी रीसेंट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में आ गई हैं। आइये एक नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर।
बॉक्स ऑफिस पर 'जॉन विक 4' ने मचाया गर्दा
चैड स्तहेल्स्की के निर्देशन में बनी फिल्म 'जॉन विक चैप्टर 4' पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में ही 25 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया। एक्शन से भरपूर इस मूवी को दुनियाभर से दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है, जिसका सबूत इसके आगे के कलेक्शन्स हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
गोविंदा से नाराज हुए सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी और गोविंदा, दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार है। इन दोनों अभिनेताओं की एक्टिंग करने की अपनी कला है, जिसका कोई सानी नहीं। हालांकि, सुनील शेट्टी ऐसा नहीं मानते। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि गोविंदा को बेहतरीन कलाकार मानने के बाद भी वह उन्हें काफी नाराज हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
एक बार फिर ट्रोल हुए आर्यन खान
शाह रुख खान के बेटे आर्यन अक्सर ही पार्टी करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो भी मिनटों में वायरल हो जाती है। हाल ही में इस पॉपुलर स्टारकिड की कुछ तस्वीरें सामने आई, जिसमें उन्हें पार्टी करते देखा जा सकता है। उन्होंने टेलीविजन एक्ट्रेस रोशनी वालिया के साथ फोटो क्लिक कराई हैं। हालांकि, अपने कूल लुक में पहुंचे आर्यन खान को एक बार फिर ट्रोल किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
अंशुला कपूर के ब्वॉयफ्रेंड का हुआ खुलासा
अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं। पिछले कई दिनों से उनके रोहन खट्टर को डेट करने की खबरें सामने आ रही थीं। हालांकि, उन्होंने खुल कर कभी इस बात पर कुछ नहीं कहा था। अब अंशुला कपूर ने पूरे एक साल बाद अपने रिलेशन को ऑफिशियल कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
वर्ल्ड थिएटर डे पर फिल्मी सितारों से शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें
हर साल 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस यानी कि थिएटर दिवस मनाया जाता है। थिएटर, कला और सिनेमा के बीच की वह अनोखी कड़ी मानी जाती है, जो एक्टिंग की बारीकियों के साथ ही इमोशन्स को जीना सीखा देती है। अंतर्राष्ट्रीय थिएटर डे के मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अपने थिएटर के दिनों को याद करते हुए तस्वीरें साझा कीं। यहां पढ़ें पूरी खबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।