Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    John Wick 4 Collection: मंडे टेस्ट में भी 'जॉन विक 4' ने मारी बाजी, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने छापे इतने नोट

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 27 Mar 2023 09:38 PM (IST)

    John Wick Chapter 4 पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुईं। इन्हीं में से एक फिल्म है अभिनेता कियानू रीव्स की जॉन विक चैप्टर 4 फिल्म। एक्शन सीन से भरी यह मूवी दुनियाभर में काफी पसंद की जा रही है।

    Hero Image
    Still Image of Kiyano Reeves from John Wick Chapter 4

    नई दिल्ली, जेएनएन। John Wick 4 Collection: शुक्रवार 24 मार्च को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'जॉन विक चैप्टर 4' ने कम दिनों में ही अपनी कमाई से गर्दा मचा दिया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वही कमाल किया है, जो पिछली रिलीज हॉलीवुड फिल्मों ने किया हो। यही वजह है कि भारत के साथ-साथ दुनिया भर में इस फिल्म ने अच्छी संख्या में कमाई कर ली है। पहले ही वीकेंड पर 'जॉन विक 4' ने 26.50 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि, इसमें गुरुवार के पेड-प्रीव्यूज कलेक्शन भी शामिल हैं। वहीं, मंडे टेस्ट में भी यह फिल्म अच्छे नंबरों से पास हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म को दुनियाभर में किया गया पसंद

    इस एक्शन पैक्ड फिल्म में 'जॉन विक' बने कियानू रीव्स ने शानदार एक्टिंग की है। पूरी मूवी में उन्होंने ऐसा खूनी खेल खेला है, जिसे देख सभी भौचक्के रहे गए। इमोशन और मारधाड़ से भरी इस फिल्म को अपने बेहतरीन कंटेंट की वजह से दुनियाभर में तारीफें मिल रही हैं।

    'जॉन विक 4' ने कमाए कितने करोड़

    देश-विदेश में फैले एक्शन के दीवाने भारी संख्या में इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर जा रहे हैं। पिछली फ्रेंचाइजी की तरह इस पार्ट की कहानी को भी पसंद किया जा रहा है। तीन दिनों में इस फिल्म ने भारत में 25 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया। वहीं, शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन तीन करोड़ की कमाई की है। इस लिहाज से फिल्म की कुल कमाई 33 करोड़ के आसपास पहुंच गई है।

    दुनियाभर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार

    भारत में यह फिल्म लव रंजन की हाल ही में रिलीज हुई 'तू झूठी मैं मक्कार' को कड़ी टक्कर दे रही है। वहीं, दुनियाभर के सिनेमाघरों में भी इसकी बादशाहत कायम है। वर्ल्डवाइड में इस फिल्म ने 1131 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है। 'जॉन विक 4' 100 मिलियन डॉलर यानी कि 8232 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है।