World Theatre Day 2023: अनुपम खेर ने गुरुओं को किया याद, राज बब्बर-मनोज बाजपेयी ने साझा कीं थिएटर की यादें

World Theatre Day 2023 अनुपम खेर ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने रंगमंच के गुरुजनों के बारे में बता रहे हैं। हिंदी सिनेमा में ऐसे कई कलाकार हैं जिनके अभिनय की शुरुआत रंगमंच से हुई और अब वो स्थापित कलाकार बन चुके हैं।