Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 25 February: RRR को हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड, फिर दुल्हन बनेंगी राखी सावंत

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 11:45 AM (IST)

    Entertainment Top News 25 February मनोरंजन जगत में शनिवार को कई हलचल देखने को मिली। आज की बड़ी खबरों में फिल्म आरआरआर से लेकर राखी सावंत के फिर से दुल्हन के जोड़े में नजर आने तक की खबरें शामिल हैं।

    Hero Image
    Entertainment top news 25 february film RRR wins Hollywood Critics Association Award

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 25 February: एंटरटेनमेंट जगत में शनिवार की सुबह कई बड़ी खबरों के साथ हुई। एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ऑस्कर की रेस में दौड़ रही है। इस फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। अब इस फिल्म के नाम तीन और अवॉर्ड की उपलब्धि जुड़ गई है। उधर, जावेद अख्तर के पाकिस्तान में दिए गए बयान के बाद काफी बवाल शुरू हो गया है। उन्होंने जब से 26/11 मुंबई टेरर अटैक पर बयान दिया है, तब से मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। इन खबरों के साथ ही आइये जानते हैं आज की और क्या हैं बड़ी खबरें

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आरआरआर' को हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड

    एसएस राजामौली की फिल्म आए दिन कामयाबी की नए झंडे गाड़ रही है। गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड के बाद फिल्म को तीन अलग-अलग श्रेणियों में हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड सेरेमनी में एसएस राजामौली और रामचरण मौजूद रहे। फिल्म को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट, बेस्ट सॉन्ग, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

    पाकिस्तान में दिए बयान पर जावेद अख्तर ने तोड़ी चुप्पी

    लिरिसिस्ट-राइटर जावेद अख्तर ने जब से 26/11 मुंबई टेरर अटैक पर बयान दिया है, तब से इस मामले ने दोनों मुल्कों में विवाद का रूप ले लिया है। उन्होंने शुक्रवार को पाकिस्तान में हुए फैज फेस्टिवल में इस हमले की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि इस हमले को अंजाम देने वाले आपके मुल्क में घूम रहे हैं, तो अगर हिंदुस्तान के दिल में शिकायत है, तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए। जावेद अख्तर के बायन पर पहले तो पाकिस्तानी जनता ने कुछ नहीं कहा, बाद में उन्हें ही खरी खोटी सुनाई। अब जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में दिए बयान पर चुप्पी तोड़ी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

    'पठान' बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

    सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म पठान को क्रिटिक्स और फैंस का बहुत प्यार मिला है। फिल्म ने रिलीज के महज तीन से चार दिन के अंदर 300 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था यह दिलचस्प बात है कि 'शहजादा' और 'एंट मैन 3' की रिलीज के बाद भी फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज कम नहीं हुआ। शाह रुख की इस फिल्म को रिलीज हुए 30 दिन बीत चुके हैं। फिल्म ने जितनी कमाई की है, उस लिहाज से यह हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

    'सेल्फी' पर कंगना रनोट ने ली चुटकी

    अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी शुक्रवार 24 फरवरी को रिलीज हो गई। फिल्म को लेकर काफी हाइप थी, लेकिन ओपनिंग डे के कलेक्शन ने यह साबित किया है कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए फिल्म को ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस की जरूरत है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन उम्मीद से भी कम है। इस बीच कंगना रनोट ने फिल्म के को-प्रोड्यूसर करण जौहर पर पहले दिन की कमाई को लेकर तंज कसा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

    राखी सावंत फिर बनने जा रहीं दुल्हन

    कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर लाइमलाइट में हैं। आदिल खान के साथ अपने मैटर में वह कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रही हैं। अभी राखी और आदिल का बवाल खत्म भी नहीं हुआ कि एक्ट्रेस एक बार फिर से शादी के जोड़े में नजर आई हैं। राखी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

    यह भी पढ़ें: MC Stan: बिग बॉस के बाद बुलंदियों पर एमसी स्टैन के सितारे, यहां भी बने विनर, देखते रह गए फैंस

    यह भी पढ़ें: Urfi Javed: ब्लैक स्ट्रिप वाली ड्रेस पहने उर्फी ने कराया सबसे बोल्ड फोटोशूट, डर्टी लुक देख फटी रह जाएंगी आंखें