HCA Film Awards 2023: राजामौली की RRR को चार कैटेगरी में मिला अवॉर्ड, ऑस्कर से पहले भारत की बड़ी जीत

HCA Film Awards 2023 आरआरआर ने देश को फिर से गौरवान्वित किया है। एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म ने हाल ही में आयोजित हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स में तीन श्रेणियों में जीत हासिल की है। ऑस्कर से पहले ये बड़ी जीत है...।