Entertainment Top News 18th April: इलियाना जल्द बनने वाली हैं मां, साहेब बीवी गैंगस्टर एक्ट्रेस ने की शादी
Entertainment Top News 18th April मनोरंजन जगत में सुबह से ही काफी हलचल देखने को मिल रही है। इलियाना डिक्रूज ने जहां अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की तो वें साहेब बीवी और गैंगस्टर एक्ट्रेस माही गिल ने गुपचुप शादी रचाई। यहां पर पढ़ें आज की 5 बड़ी खबरें।

नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 18th April: एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में सुबह से ही काफी उथल-पुथल मची हुई है। साउथ स्टार इलियाना डिक्रूज ने 18 अप्रैल की सुबह-सुबह अपने फैंस को गुड न्यूज दी। एक्ट्रेस ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं।
वहीं अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं और इसके रजिस्ट्रेशन खुल गए हैं।
इसके अलावा सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' की एडवांस बुकिंग ने एक दिन में ही करोड़ों की कमाई कर ली है। मनोरंजन जगत में और क्या कुछ आज सुबह से हलचल रही, चलिए फटाफट डालते हैं एक नजर।
जल्द मां बनेंगी इलियाना डिक्रूज
साउथ और हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय से सबको इम्प्रेस करने वालीं इलियाना डिक्रूज जल्द ही अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं। बर्फी एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
कौन बनेगा करोड़पति 15 के शुरू हुए रजिस्ट्रेशन
टीवी का मोस्ट पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर वापसी की तैयारी कर रहा है। केबीसी 15 के रजिस्ट्रेशन की डेट सामने आ गई है। आप अगर करोड़पति बनने का सपना और अमिताभ बच्चन के साथ हॉटसीट पर बैठना चाहते हैं, तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
किसी का भाई किसी की जान ने एडवांस बुकिंग में की इतनी कमाई
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की सोमवार से एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म के टिकट्स काफी तेजी से बिके हैं। ऐसे में एडवांस बुकिंग के पहले दिन के जो आंकड़े सामने आए हैं, वह कमाल के हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हाल
अप्रैल में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। भोला जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तेजी से 100 करोड़ क्लब की तरफ बढ़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ दसरा, रावणासुर और सामंथा रुथ प्रभु की शाकुंतलम का हाल बेहाल हो गया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
साहेब-बीवी गैंगस्टर की माही गिल ने की शादी
साहेब-बीवी गैंगस्टर माही गिल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रही। इसके बाद उन्होंने पर्दे पर एक से बढ़कर एक किरदार निभाए। हालांकि, एक्ट्रेस पिछले काफी समय से पर्दे से दूर है। वहीं अब अदाकारा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।