Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ने एडवांस बुकिंग से ही मचाया धमाल, करोड़ों में पहुंची सलमान की फिल्म की कमाई

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 18 Apr 2023 09:05 AM (IST)

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Advance Booking इस ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और पहले दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं।

    Hero Image
    Still Image of Salman Khan from Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Advance Booking: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फैंस अपने पसंदीदा एक्टर को एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पहली बार है जब सलमान, पूजा हेगड़े के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस की क्रेजीनेस और भी बढ़ गई है। बहरहाल, सोमवार से इस मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। आइये जानते हैं कि पहले दिन फिल्म ने कितने टिकट्स बेचे।

    एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है 'किसी का भाई किसी की जान'

    फिल्म के टिकट्स काफी तेजी से बिके हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस कितने उत्साहित हैं। वैसे फैंस में यह एक्साइटमेंट फिल्म का टीजर रिलीज होने के टाइम से ही बनी हुई है। अभी तक के जितने भी गाने रिलीज हुए हैं, उनमें रोमांस और मस्ती भरपूर तरीके से दिखाई गई है।

    एक्शन और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 21 अप्रैल को थिएटर्स में दस्तक देगी। फिल्म की रिलीज को बहुत ही कम दिनों का वक्त बचा है, और ऐसे में एडवांस बुकिंग के पहले दिन के जो आंकड़े सामने आए हैं, वह कमाल के हैं।

    'किसी का भाई किसी की जान' की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

    'किसी का भाई किसी की जान' को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खना की इस फिल्म ने पहले दिन एडवांस बुकिंग में एक करोड़ तक की कमाई की है। टोटल 50 हजार टिकट्स बेचे गए हैं।

    फुल हुए मुंबई के थिएटर

    सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर इस फिल्म को लेकर लिमिटेड थिएटर्स में बुकिंग शुरू हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के मल्टीप्लेक्स और सिंगल थिएटर में वीकेंड पर 150 से 600 रुपये तक टिकट्स बेची गई हैं। वहीं, दिल्ली में टिकट के रेट 250 से 1200 रुपये तक है।

    फिल्म की स्टार कास्ट में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम सहित कई दिग्गज कलाकार है।