Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaun Banega Crorepati 15: फिर किस्मत चमकाने लौटेंगे अमिताभ बच्चन, इस दिन से शुरू हो रहा KBC 15 का रजिस्ट्रेशन

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 18 Apr 2023 09:47 AM (IST)

    Kaun Banega Crorepati 15 Registration Date Process सोनी टीवी का क्विज बेस्ट शो कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन जल्द शुरू होने वाला है। इस बार भी अमिताभ बच्चन शो को होस्ट करने वाले हैं। शो के रजिस्ट्रेशन की जानकारी शेयर कर दी गई है।

    Hero Image
    Kaun Banega Crorepati 15 Registration Date & Process, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kaun Banega Crorepati 15 Registration Date & Process: टीवी का मोस्ट पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर वापसी की तैयारी कर रहा है। केबीसी 15 के रजिस्ट्रेशन की डेट सामने आ गई है। अगर आप भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं और करोड़पति बनने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो बस कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा, जिसकी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉट सीट पर बैठने के लिए हो जाए तैयार

    अमिताभ बच्चन पिछले कई सीजन से कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करते आ रहे हैं। इस बार भी बिग बी हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स को अपनी किस्मत का ताला खोलने का मौके देंगे।

    बिग बी खोलेंगे बंद किस्मत का ताला

    सोनी टीवी ने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठ हुए दिख रहे हैं। वहीं, एक औरत हॉट सीट तक पहुंचने के लिए नक्शे का सहारा लेती है और सुरंग खोदकर सारी अड़चनें पार करते हुए केबीसी 15 के मंच पर पहुंचती है।

    इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

    कंटेस्टेंट के इंतजार में बैठे अमिताभ बच्चन से वो गेम खेलने के लिए कहती है। इस पर बिग बी जवाब देते हैं और कहते हैं, "हॉट सीट तक पहुंचने के लिए ऊल जुलूल हथकंडे मत अपनाइए। अपना फोन उठाइए, क्योंकि हॉट सीट तक पहुंचने का यही इकलौता तरीका है। 29 अप्रैल रात 9 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं। मेरे सवाल का जवाब दीजिए आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    ऐसे बने केबीसी 15 का हिस्सा

    सोनी टीवी ने प्रोमो के साथ रजिस्ट्रेशन का तरीका बता दिया है, जो 29 अप्रैल 2023 को रात 9 बजे से शुरू हो रहा है। केबीसी का हिस्सा बनने के लिए आपको चैनल को फॉलो करना होगा और पूछे गए सवालों का जवाब देना होगा।

    बिग बी और केबीसी का साथ

    अमिताभ बच्चन और केबीसी का पुराना रिश्ता है। बिग बी साल 2000 से इस शो से जुड़े हुए हैं। वो पिछले 22 सालों से वो केबीसी को होस्ट कर रहे हैं। क्विज शो के सिर्फ तीसरे सीजन को छोड़कर बाकी सभी सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए हैं। तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था। 

    comedy show banner