Move to Jagran APP

Box Office Report: 100 करोड़ से बस इतनी है 'भोला' की दूरी, 'दसरा', 'रावणासुर' और 'शाकुंतलम' के छूटे पसीने

Box Office Report बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही सभी फिल्मों को टक्कर देने के लिए ईद पर आ रहे हैं लेकिन उससे पहले भोला के आगे रावणासुर दसरा और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म शाकुंतलम ने घुटने टेक दिए हैं। यहां पर जानिए बॉक्स ऑफिस की पूरी रिपोर्ट।

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraPublished: Tue, 18 Apr 2023 08:43 AM (IST)Updated: Tue, 18 Apr 2023 08:43 AM (IST)
Box Office Report Bholaa Ready to Enter in 100 Crore Dasara Ravanasura and Shaakuntalam Failed to Impress Audience/Instagram/Twitter

 नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Report: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' जल्द ही अजय देवगन की भोला को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने के लिए आ रही है, लेकिन उससे पहले अजय देवगन की 'भोला' ने बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों की हालत खराब कर दी है।

loksabha election banner

भोला की शुरुआत भले ही स्लो हुई हो, लेकिन हर बीतते दिन के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। अजय देवगन की भोला ने नानी की दसरा, रवि तेजा की रावणासुर और सामंथा रुथ प्रभु की हालिया रिलीज हुई फिल्म शाकुंतलम की बॉक्स ऑफिस पर हालत खस्ता कर दी है।

बिना देरी किये चलिए जानते हैं किस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को कैसा हाल रहा है और इंडिया और दुनियाभर में फिल्म ने कितनी कमाई की है।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के करीब पहुंचीं भोला

अजय देवगन की भोला की शुरुआत 11 करोड़ के साथ हुई थी, लेकिन अब इस फिल्म ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। फिल्म की रिलीज को 19 दिन बीत चुके हैं। 30 मार्च को 'भोला' के साथ नानी की 'दसरा' बॉक्स ऑफिस पर टकराई।

तेलुगु फिल्म की रिलीज के बाद भोला बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई जरूर, लेकिन अब इस फिल्म ने एक बार फिर से अपने कदम संभाल लिए है। 19वें दिन सोमवार को भोला ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.07 करोड़ का सिंगल डे कारोबार किया।

दुनियाभर में ये फिल्म पहले ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर 114 करोड़ कमा चुकी है और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी अब ये फिल्म 85.76 करोड़ के आसपास बिजनेस कर चुकी।

दसरा और रावणासुर का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम

साउथ स्टार नानी की तेलुगु फिल्म 'दसरा' को पैन इंडिया रिलीज किया गया था। इसके बावजूद 19 दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का दम निकल गया है। हिंदी में शुरुआत से ही फिल्म की कमाई लाख में थी। इस फिल्म ने 19वें दिन में महज 4 लाख रुपए कमाए।

इसके अलावा तेलुगु भाषा में भी फिल्म की कमाई लगातार घट रही है। इस फिल्म ने तेलुगु में सोमवार को महज 37 लाख रुपये की टोटल कमाई की है। 'दसरा' का अब तक का इंडिया में टोटल कलेक्शन 79.31 करोड़ और दुनियाभर में 114 करोड़ है।

वहीं तेलुगु भाषा में रिलीज हुई रवि तेजा की दूसरी फिल्म 'रावणासुर' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। फिल्म ने इंडिया में अब तक 16.13 करोड़ और दुनियाभर में 21.25 करोड़ का बिजनेस किया है।

वर्किंग डेज पर घटी शाकुंतलम की कमाई

शाकुंतलम के ट्रेलर रिलीज के साथ इस फिल्म का काफी बज था, लेकिन चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर ही सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म की हालत खस्ता हो गई है। तेलुगु भाषा की इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया गया, लेकिन इसके बावजूद थिएटर में फिल्म को ज्यादा ऑडियंस नहीं मिल रही है।

2.33 करोड़ के साथ शुरुआत करने वाली इस फिल्म की कमाई सोमवार को काफी घट गई। तेलुगु में 'शाकुंतलम' ने सोमवार को महज 58 लाख की कमाई की। इसके अलावा हिंदी में इस फिल्म ने चौथे दिन 12 लाख का बिजनेस किया। सामंथा की इस फिल्म ने इंडिया में अब तक 6.35 करोड़ और वर्ल्डवाइड 8 करोड़ के आसपास की कमाई की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.