Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ileana D'Cruz Pregnancy: इलियाना जल्द करेंगी बेबी का स्वागत, इस खास तस्वीर के साथ शेयर की प्रेग्नेंसी की न्यूज

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 18 Apr 2023 12:39 PM (IST)

    Ileana DCruz Pregnant रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा संग बर्फी में काम कर चुकी और साउथ स्टार इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में अपने फैंस को प्रेग्नेंसी की खबर दी। उन्होंने दो क्यूट सी तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि वह जल्द मां बनने वाली हैं।

    Hero Image
    Ileana D Cruz Pregnancy Barfi Actress Shares News With Cutest Post/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ileana D'Cruz Pregnancy News : इलियाना डिक्रूज अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। 

    रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा संग फिल्म 'बर्फी' में नजर आईं इलियाना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर शेयर की जिसे सुनकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे।

    उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज फैंस को दी और बताया कि वह जल्द ही अपने पहले बेबी का स्वागत करने की तैयारी कर चुकी हैं।

    इन खास तस्वीरों को साथ इलियाना ने शेयर की प्रेग्नेंसी की न्यूज

    कुछ घंटे पहले ही इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम पर दो बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। ये दोनों तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हैं। पहली फोटो में छोटे बच्चे का एक आउटफिट रखा हुआ है, जिस पर लिखा है, 'अब एडवेंचर शुरू हो गया है'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक और तस्वीर शेयर की है, जोकि एक पेंडेंट की है और उस पर 'मम्मा' लिखा हुआ है। इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'जल्द आ रहा है, लिटिल डार्लिंग तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती हूं'।

    इस फोटो पर इलियाना की मां समीरा डिक्रूज ने भी कमेंट करते हुए अपने ग्रैंड चिल्ड्रन के आने की खबर पर खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, 'इस दुनिया में तुम्हारा जल्द ही स्वागत है माय न्यू ग्रैंड बेबी, तुमसे मिलने का इंतजार नहीं हो रहा है।

    सोशल मीडिया पर इलियाना को फैंस ने दी बधाई

    साउथ स्टार इलियाना ने जैसे ही अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज फैंस के साथ शेयर की, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। उनके चाहने वाले तहे दिल से उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ओह माय गॉड, बहुत-बहुत मुबारक हो'।

    दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत-बहुत मुबारक हो, तुम एक बहुत ही अच्छी इंसान हो'। अन्य यूजर ने लिखा, 'दिल से आपको बहुत-बहुत बधाई'। उनकी प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर फैंस उनकी इस पोस्ट पर हार्ट, फायर वाले इमोजी पोस्ट करके खूब प्यार लुटा रहे हैं।

    कटरीना कैफ के भाई को डेट करने की खबर

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इलियाना डिक्रूज ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में थीं। ऐसी भी खबरें आई थीं कि उन दोनों ने शादी कर ली थी, लेकिन साल 2019 में ये कपल एक-दूसरे से अलग हो गया।

    आपको बता दें कि बीते साल कटरीना कैफ और विक्की कौशल के जब मालदीव में वेकेशन मनाने गए थे, तो उस दौरान इलियाना भी उनके साथ मौजूद थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह कटरीना कैफ के कजिन और मॉडल सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं। हालांकि, खुद कभी भी इलियाना ने अपने रिलेशन को लेकर कुछ बात नहीं की।

    comedy show banner
    comedy show banner