Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 16 June: जरा हटके जरा बचके ने दो हफ्ते में कमाए ₹59 करोड़, टीवी एक्टर करण वोहरा बने पिता

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 11:01 PM (IST)

    Entertainment Top News 16 June विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके का दो हफ्तों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार है। वहीं टीवी एक्टर करण वोहरा ने फैंस के साथ पिता बनने की खबर शेयर की है।

    Hero Image
    Entertainment Top News 16 June, Twitter Images

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 16 June: टीवी के पॉपुलर एक्टर करण वोहरा ने अपनी जिंदगी में एक नया चैप्टर शुरू किया है। हाल ही में, एक्टर जुड़वां बच्चों के पिता बने हैं। वहीं, जरा हटके जरा बचके ने 14 दिनों में ₹59 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इमली' फेम करण वोहरा बने जुड़वां बच्चों के पिता

    टेलीविजन इंडस्ट्री के चाहेते सितारों में करण वोहरा (Karan Vohra) का नाम भी शुमार है। भले ही उन्होंने कम सीरियल्स में काम किया है, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है। करियर में ऊंचाइयां छू रहे करण ने अपनी जिंदगी में एक नया चैप्टर शुरू किया है। हाल ही में, एक्टर जुड़वां बच्चों के पिता बने हैं। करण वोहरा की पत्नी बेला वोहरा (Bella Vohra) ने दो बेटों को जन्म दिया है। एक्टर पिता बनकर सातवें आसमान पर हैं। उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्यूट अंदाज में अनाउंस किया है कि उनके घर में दो बेटों ने जन्म लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    हार्डकोर एक्शन फिल्म है 'कंधार'

    डिजिटल प्लेटफार्म पर एक्शन और स्पाइ फिल्मों की फेहरिस्‍त में जेरार्ड बटलर और अली फजल अभिनीत ‘कंधार’ भी शामिल हो गई है। जेरार्ड इस फिल्म से बतौर निर्माता भी जुड़े हैं। फिल्म प्राइम वीडियो पर आ गयी है। फिल्म की कहानी ईरान से शुरू होती है। अमेरिका नहीं चाहता है कि ईरान अपनी परमाणु शक्ति को बढ़ाए। ऐसे में वह अपने सीआईए एजेंट टॉम हैरिस (जेरार्ड बटलर) को ईरान मिशन पर भेजता है। टॉम वहां के खुफिया न्यूक्लियर रिसर्च प्लांट में बम लगाकर निकल जाता है। टॉम की निजी जिंदगी में भी काफी उथल-पुथल मची है। पत्नी से उसका तलाक होने वाला है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    जरा हटके जरा बचके ने 14 दिनों में कमाए ₹59 करोड़ रुपये

    विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। यह इस वर्ष की तीसरी हिट फिल्म है। इसके पहले पठान और द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार कर चुकी है। जरा हटके जरा बचके का निर्माण मैड्डॉक फिल्म्स ने किया है। 2 सप्ताह में इस फिल्म में ₹59 करोड़ कमाए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    आदिपुरुष की स्क्रीनिंग में देरी पर भड़के प्रभास के फैंस ने की तोड़फोड़

    6 जून का दिन मनोरंजन जगत में आदिपुरुष के नाम रहा। फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के साथ प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान दिनभर चर्चा में छाए रहें। सबसे ज्यादा क्रेज साउथ में देखने को मिला। प्रभास के फैंस ने उनकी फिल्म को दिल खोलकर प्यार दिया। वहीं, कुछ फैंस ने एक्टर की दीवानगी में तोड़फोड़ भी कर दी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    क्रिस हेम्सवर्थ की 'एक्सट्रैक्शन 2' का रिव्यू

    क्रिस हेम्सवर्थ की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एक्सट्रैक्शन 2' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गयी है। 2020 की फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' के बाद इसके सीक्वल का फैंस को इंतजार था। मारवल की एवेंजर्स फिल्मों के लिए मशहूर जो रूसो को इसकी कहानी का क्रेडिट दिया गया है। एंथनी और जो रूसो ने इससे पहले प्राइम वीडियो के लिए स्पाइ सीरीज 'सिटाडेल' बनायी है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडन लीड रोल्स में हैं। फिल्ममेकर जोड़ी को हाइ ओक्टेन एक्शन फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। यहां पढ़ें पूरी खबर...