Good News: 'इमली' फेम Karan Vohra बने जुड़वां बच्चों के पिता, पत्नी बेला ने दिया दो बेटों को जन्म
Karan Vohra Blessed With Twins छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता करण वोहरा पिता बन गए हैं। उनकी खूबसूरत पत्नी बेला वोहरा ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। एक्टर ने पिता बनने पर अपनी खुशी जाहिर की है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Karan Vohra Blessed With Twins: टेलीविजन इंडस्ट्री के चहीते सितारों में करण वोहरा (Karan Vohra) का नाम भी शुमार है। भले ही उन्होंने कम सीरियल्स में काम किया है, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है। करियर में ऊंचाइयां छू रहे करण ने अपनी जिंदगी में एक नया चैप्टर शुरू किया है। हाल ही में, एक्टर जुड़वां बच्चों के पिता बने हैं।
पिता बने करण वोहरा
करण वोहरा की पत्नी बेला वोहरा (Bella Vohra) ने दो बेटों को जन्म दिया है। एक्टर पिता बनकर सातवें आसमान पर हैं। उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्यूट अंदाज में अनाउंस किया है कि उनके घर में दो बेटों ने जन्म लिया है। साथ ही उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी वाइफ का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ एक्टर ने लिखा- "यह दिन। ओम नम शिवाय।"
Photo Credit- Instagram
पिता बनने पर कैसा है करण वोहरा का अनुभव?
करण वोहरा ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में पिता बनने का एक्सपीरियंस शेयर किया है। 'इमली' एक्टर ने कहा-
"हमें जुड़वां बच्चों का आशीर्वाद मिला है। जब मैं मुंबई में था, तब मेरी पत्नी ने ये खुशखबरी मुझे शेयर की थी और एक हफ्ते बाद मुझे इमली मिल गया। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में मेरे लिए यह एक खूबसूरत पल था।"
करण वोहरा की वाइफ दिल्ली में हैं। डिलीवरी के दो महीने बाद करण अपनी वाइफ और बच्चों को अपने साथ मुंबई लेकर जाएंगे। एक्टर ने बच्चों और पत्नी से दूर रहने पर कहा-
"अपनी पत्नी से दूर रहना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। डिलीवरी के दो महीने बाद मैं अपनी पत्नी और बच्चों को मुंबई लाऊंगा। मैं बच्चों के साथ हर एक पल को संजोना चाहता हूं। मैं बेला की खुशियों को देखना चाहता हूं। हम वर्चुअली कनेक्टेड रहेंगे और वह बच्चों से जुड़े अपडेट देती रहेंगी। कई बार मुझे पछतावा होता है कि मैं उनके साथ नहीं रह पाया और बच्चों को उनके पेट के अंदर किक मारते हुए नहीं देख पाया। मैं उन्हें अपनी गोद में उठाने के लिए बेताब हूं।"
बता दें कि, इन दिनों करण स्टार प्लस शो 'इमली' में अथर्व का किरदार निभा रहे हैं। वह 'जिंदगी की महक' और 'कृष्णा चली लंदन' जैसे सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।