Adipurush की स्क्रीनिंग में देरी पर भड़के प्रभास के फैंस, हैदराबाद के थिएटर में मचाई तोड़फोड़, वीडियो वायरल
Prabhas Fans Vandalize Hyderabad Theater आदिपुरुष की रिलीज के साथ ही प्रभास के फैंस का क्रेज भी देखने को मिल रहे है। हैदराबाद के एक थिएटर में एक्टर के फैंस द्वारा तोड़फोड़ की खबर सामने आई क्योंकि फिल्म की स्क्रीनिंग में कुछ मिनट की देरी हो गई थी।
नई दिल्ली, जेएनएन। Prabhas Fans Vandalize Hyderabad Theater: 16 जून का दिन मनोरंजन जगत में आदिपुरुष के नाम रहा। फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के साथ प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान दिनभर चर्चा में छाए रहें। सबसे ज्यादा क्रेज साउथ में देखने को मिला। प्रभास के फैंस ने उनकी फिल्म को दिल खोलकर प्यार दिया। वहीं, कुछ फैंस ने एक्टर की दीवानगी में तोड़फोड़ भी कर दी।
प्रभास तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं। ऐसे में साउथ में उनके लिए लोगों की दीवानगी भी बहुत ज्यादा है। शुक्रवार को प्रभास की फिल्म देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में हैदराबाद के एक थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग में कुछ मिनट की देरी हो गई, जिसके बाद फैंस इतना भड़क गए कि उन्होंने तोड़फोड़ मचा दी।
भड़के फैंस ने की तोड़फोड़
न्यज एजेंसी आईएएनएस की खबर के अनुसार, हैदराबाद के पास रामचंद्रपुरम के एक थिएटर में आदिपुरुष की स्क्रीनिंग में 40 मिनट की देरी हो गई थी। इसके बाद फैंस इतने नाराज हो गए कि उन्होंने गुस्से में थिएटर के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद हरकत में आते हुए पुलिस ने थिएटर में गुंडागर्दी करने वालों को हिरासत में ले लिया।
Prabhas fans destroying a theater because they didn't like Adipurush. Police arrived and arrested 5 people and asked them to pay damage charges 50k rupees.
नेगेटिव रिव्यू देने पर दर्शक को फैंस ने पीटा
आदिपुरुष को लेकर ऐसा ही एक और मामला हैदराबाद से सामने आया। रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद स्थित आईमैक्स एक थिएटर के बाहर एक शख्स को सिर्फ इसलिए लोगों ने पीट दिया किया, क्योंकि उसके फिल्म को नेगेटिव रिव्यू दिया।
ऑन कैमरा हुई हाथापाई
फिल्म देखकर बाहर निकला एक दर्शक एक टीवी चैनल से बात करते हुए फिल्म के बारे में बता रहा था। इस बीच उसने जैसे ही कहा कि फिल्म उसे पसंद नहीं आई तो आसपास खड़े लोगों से उसकी बहस शुरु हो गई, क्योंकि उसने फिल्म की बुराई की। इसके बाद देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई और भीड़ ने मिलकर सख्श को पीट दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।