Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zara Hatke Zara Bachke ने 14 दिनों में कमाए ₹59 करोड़ रुपये, विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म हुईं हिट

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 07:55 PM (IST)

    Zara Hatke Zara Bachke Collection जरा हटके जरा बचके का कलेक्शन 2 हफ्ते में 59 करोड़ रुपये हुआ है। इसके चलते यह फिल्म हिट की श्रेणी में आ गई है। इसकी कुल कमाई 80 करोड़ रुपये की है।

    Hero Image
    Zara Hatke Zara Bachke Collection, Zara Hatke Zara Bachke news

    नई दिल्ली, जेएनएन। Zara Hatke Zara Bachke Collection: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया था। यह इस वर्ष की तीसरी हिट फिल्म है। इसके पहले पठान और द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरा हटके जरा बचके ने 14 दिनों में कितने करोड़ की कमाई की है?

    जरा हटके जरा बचके ने 14 दिनों में ₹59 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म का निर्माण मैड्डॉक फिल्म्स ने किया है। यह फिल्म इस वर्ष की तीसरी सफल फिल्म है। 2 सप्ताह में इस फिल्म में ₹59 करोड़ कमाए हैं। वहीं, फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 80 करोड़ रुपये का व्यापार किया है। इस फिल्म के लिए तीसरा सप्ताह काफी कठिन होने वाला है क्योंकि इसकी लड़ाई सीधे बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष है। इसे काफी ज्यादा स्क्रीन दिए गए हैं।

    जरा हटके जरा बचके की ओपनिंग डे कलेक्शन कितनी हुई है?

    जरा हटके जरा बचके को पब्लिक ने स्वीकार किया है। इस फिल्म की शुरुआत 5.25 करोड़ रुपए से हुई थी। इसके बाद, इसने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी। इस फिल्म के निर्माता ने 14 दिनों का कैंपेन किया था। इसमें कलाकारों ने दिल लगाकर प्रमोशन किया था। इस फिल्म ने इंडस्ट्री को आशा की किरण भी दिखाई है। जिसे सभी लंबे समय से देख रहे थे।

    जरा हटके जरा बचके फिल्म के गाने कैसे थे?

    जरा हटके जरा बचके फिल्म के गाने काफी पसंद किए गए थे। विक्की कौशल और सारा अली खान ने पहली बार इस फिल्म के साथ एक साथ काम किया था। उनकी जोड़ी को सोशल मीडिया पर भी फैंस ने काफी सराहा था। दोनों की जोड़ी फ्रेश होने के चलते फैंस ने इन दोनों को स्वीकार किया है।

    भारत में जरा हटके जरा बचके का कलेक्शन इस प्रकार है:-

    सप्ताह 1 35.10 करोड़ रुपये
    दिन 8 3.20 करोड़ रुपये
    दिन 9 5.50 करोड़ रुपये
    दिन 10 6.65 करोड़ रुपये
    दिन 11 2.55 करोड़ रुपये
    दिन 12 2.30 करोड़ रुपये
    दिन 13 2 करोड़ रुपये
    दिन 14

    1.75 करोड़ रुपये

    कुल

    भारत में 14 दिनों में 59.05 करोड़ रुपये नेट

    comedy show banner
    comedy show banner