Entertainment Top News 11th July: ओह माय गॉड 2 का टीजर हुआ रिलीज, कल आएगा आलिया-रणवीर की RRKPK का नया गाना
Entertainment Top News 11th July मनोरंजन जगत में सुबह से ही हलचल मची हुई है। अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओह माय गॉड-2 का टीजर रिलीज हो चुका है तो वहीं श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने स्त्री 2 की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसके अलावा आलिया रणवीर की फिल्म रॉकी और रानी का दूसरा गाना कल रिलीज होगा। यहां पर पढ़ें टॉप 5 न्यूज।
नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 11th July: एंटरटेनमेंट में आए दिन कोई न कोई हलचल मची रहती है। हाल ही में अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का टीजर फाइनली ऑडियंस के सामने आ चुका है। इस टीजर में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का दूसरा गाना 12 जुलाई को रिलीज होगा। मनोरंजन जगत में आज पूरे दिन से और क्या कुछ हलचल रही, चलिए बिना देरी किये डालते हैं फटाफट एक नजर।
अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' का टीजर आउट
अक्षय कुमार एक लंबे समय से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में उनकी आगामी फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का टीजर रिलीज हुआ। टीजर में अक्षय कुमार भोलेनाथ के रूप में अपने भक्त पंकज त्रिपाठी के दुखों को हरते हुए नजर आएं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
रॉकी रानी की प्रेम कहानी का कल आएगा दूसरा गाना
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाली है। 'तुम क्या मिले' के बाद अब मेकर्स 12 जुलाई को इस फिल्म का दूसरा गाना 'वॉट झुमका' रिलीज करने वाले हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
स्त्री 2 की शूटिंग हुई शुरू
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल 'स्त्री 2' (Stree 2) की जब से अनाउंसमेंट हुई है, दर्शक इस फिल्म के रिलीज की राह देख रहे हैं। अब मेकर्स ने आखिरकार एलान कर दिया है कि मूवी कब रिलीज होगी। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
बिग बॉस ओटीटी में होगी इस यूट्यूबर की एंट्री?
बिग बॉस ओटीटी 2' में दर्शकों की पहली पसंद बन चुका है। आए दिन शो में नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस शो को लेकर एक लंबे समय से खबर आ रही थी कि सलमान खान के शो में जल्द वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी। अब रिपोर्ट्स की मानें तो जाने-माने यूट्यूबर एल्विश यादव शो में एंट्री कर सकते हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
'जवान' प्रीव्यू को मिले 24 घंटे में इतने व्यू
शाह रुख खान की आगामी फिल्म 'जवान' को लेकर ऑडियंस में उत्सुकता बनी हुई है। इस फिल्म में शाह रुख खान हीरो के साथ-साथ विलेन की भूमिका में भी नजर आएंगे। शाह रुख खान के टीजर रिलीज को 24 घंटे में इतने व्यूज मिले जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।