Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan Prevue: रिलीज होते ही 'जवान' प्रीव्यू ने उड़ाया गर्दा, 24 घंटे में शाह रुख के वीडियो को मिले इतने व्यू

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 11 Jul 2023 03:50 PM (IST)

    Jawan Prevue पठान की ग्रैंड सक्सेस के बाद शाह रुख खान फिल्म जवान से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस मैजिक दिखाने के लिए तैयार हैं। सितंबर में किंग खान की यह फिल्म रिलीज हो रही है। जवान के ट्रेलर रिलीज से पहले प्रीव्यू शेयर किया गया है जिसे 24 घंटे में इतने व्यूज मिले जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी।

    Hero Image
    Still Images of Shah Rukh Khan from Jawan

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की मच अवेटेड मूवी 'जवान' दो महीने बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 'जवान' इन दिनों सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार है। एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी किंग खान की इस मूवी का धमाकेदार प्रीव्यू रिलीज हो चुका है। फैंस इस मूवी को देखने के लिए इतने बेताब हैं कि 24 घंटे के अंदर 'जवान' के प्रीव्यू (Jawan Prevue) को ही 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जवान' ने क्रॉस किए 100 मिलियन व्यूज

    शाह रुख खान ने 'पठान' से बॉक्स ऑफिस हिला कर रख दिया था। चार साल बाद उनके धांसू कमबैक को देख लोगों ने मान लिया कि शाह रुख अपने फॉर्म में वापस आ गए हैं। फिर 10 जुलाई को रिलीज हुए 'जवान' के प्रीव्यू में उन्होंने इस बात को सच भी कर दिखाया। 2 मिनट 12 सेकंड के प्रीव्यू में खतरनाक शाह रुख खान और 'जवान' शाह रुख खान, दोनों रूप देखने को मिला। कुल मिलाकर किंग खान ने प्रीव्यू के जरिये अपनी फिल्म में एक्शन के बढ़े हुए स्तर की शानदार झलक दिखा कर फैंस को हिला डाला है। 24 घंटे के अंदर प्रीव्यू को 112 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

    शाह रुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने मंगलवार को ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की। ट्वीट के मुताबिक, 'जवान' ने सभी प्लेटफॉर्म (हिंदी, तमिल और तेलुगू) पर 112 मिलियन से ज्यादा के व्यू हासिल किए हैं।

    डबल रोल में होंगे शाह रुख खान

    'जवान' कॉमर्शियल एंटरटेरनर फिल्म है, और शाह रुख खान इसमें दोहरी भूमिका निभाते दिखेंगे। एक रोल इंटेलीजेंस ऑफिसर का है, और दूसरा वह जिसमें शाह रुख चोर बने नजर आएंगे। फिल्म की कम्प्लीट स्टार कास्ट में सान्या मल्होत्रा और नयनतारा भी हैं। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की भी झलक प्रीव्यू में देखने को मिली। हालांकि, फिल्म में उनके कैरेक्टर लेंथ का खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हो रही है।