Jawan Prevue: रिलीज होते ही 'जवान' प्रीव्यू ने उड़ाया गर्दा, 24 घंटे में शाह रुख के वीडियो को मिले इतने व्यू
Jawan Prevue पठान की ग्रैंड सक्सेस के बाद शाह रुख खान फिल्म जवान से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस मैजिक दिखाने के लिए तैयार हैं। सितंबर में किंग खान की यह फिल्म रिलीज हो रही है। जवान के ट्रेलर रिलीज से पहले प्रीव्यू शेयर किया गया है जिसे 24 घंटे में इतने व्यूज मिले जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी।

नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की मच अवेटेड मूवी 'जवान' दो महीने बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 'जवान' इन दिनों सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार है। एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी किंग खान की इस मूवी का धमाकेदार प्रीव्यू रिलीज हो चुका है। फैंस इस मूवी को देखने के लिए इतने बेताब हैं कि 24 घंटे के अंदर 'जवान' के प्रीव्यू (Jawan Prevue) को ही 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया।
'जवान' ने क्रॉस किए 100 मिलियन व्यूज
शाह रुख खान ने 'पठान' से बॉक्स ऑफिस हिला कर रख दिया था। चार साल बाद उनके धांसू कमबैक को देख लोगों ने मान लिया कि शाह रुख अपने फॉर्म में वापस आ गए हैं। फिर 10 जुलाई को रिलीज हुए 'जवान' के प्रीव्यू में उन्होंने इस बात को सच भी कर दिखाया। 2 मिनट 12 सेकंड के प्रीव्यू में खतरनाक शाह रुख खान और 'जवान' शाह रुख खान, दोनों रूप देखने को मिला। कुल मिलाकर किंग खान ने प्रीव्यू के जरिये अपनी फिल्म में एक्शन के बढ़े हुए स्तर की शानदार झलक दिखा कर फैंस को हिला डाला है। 24 घंटे के अंदर प्रीव्यू को 112 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं।
The love for Jawan keeps growing! Thank you all ❤️ #JawanPrevue Out Now - https://t.co/CUWX1S7sQ4 #Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/gEz8hMgonA
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) July 11, 2023
शाह रुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने मंगलवार को ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की। ट्वीट के मुताबिक, 'जवान' ने सभी प्लेटफॉर्म (हिंदी, तमिल और तेलुगू) पर 112 मिलियन से ज्यादा के व्यू हासिल किए हैं।
डबल रोल में होंगे शाह रुख खान
'जवान' कॉमर्शियल एंटरटेरनर फिल्म है, और शाह रुख खान इसमें दोहरी भूमिका निभाते दिखेंगे। एक रोल इंटेलीजेंस ऑफिसर का है, और दूसरा वह जिसमें शाह रुख चोर बने नजर आएंगे। फिल्म की कम्प्लीट स्टार कास्ट में सान्या मल्होत्रा और नयनतारा भी हैं। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की भी झलक प्रीव्यू में देखने को मिली। हालांकि, फिल्म में उनके कैरेक्टर लेंथ का खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।