Entertainment Top 5 News 14 March: 'लापता लेडीज' ने बढ़ाया बिजनेस, सगाई की खबरों पर मुनमुन दत्ता ने किया रिएक्ट
तारक मेहता का उल्टा चश्मा खबरों में बना हुआ है। इस बार शो की एक्ट्रेस मुनमुन दत्त यानी बबीता जी और राज अनादकट यानी टप्पू को लेकर हैरान करने वाली खबर सुनने को मिली। हालांकि दोनों स्टार्स की टीम्स की तरफ से खबर का खंडन कर दिया गया था। वहीं अब मुनमुन दत्ता ने खुद अफवाहों पर रिएक्ट किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'लापता लेडीज' मौके मिलते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। वर्क डेज में भी फिल्म ने बिजनेस पर पकड़ बनाने की कोशिश की। इसके शाह रुख खान और एड शीरन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सिंगर ने किंग खान के साथ मिलकर उनका आइकोनिक पोज रिक्रिएट किया। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
'लापता लेडीज' ने बढ़ाया बिजनेस
'लापता लेडीज' के मुरीद बढ़ते जा रहे हैं। अब तक कई बॉलीवुड स्टार इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। 'लापता लेडीज' देखने थिएटर पहुंचे दर्शकों ने भी नेगेटिव रिव्यू नहीं दिया। हालांकि, मजबूत कहानी के बावजूद फिल्म को बिजनेस के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। 'लापता लेडीज' मौके मिलते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। वर्क डेज में भी फिल्म ने बिजनेस पर पकड़ बनाने की कोशिश की। यहां पढ़ें पूरी खबर...
शाह रुख ने एड शीरन संग रिक्रिएट किया सिग्नेचर पोज
सिंगर और सॉन्ग राइटर एड शीरन अपने म्यूजिकल टूर को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। उनका काफिला इन दिनों मुंबई आया हुआ है। इस दौरान एड शीरन ने कई बॉलीवुड सेलेब्स से भी मुलाकात की। वहीं, अब हाल ही में सिंगर किंग शाह रुख खान से मिले। एड शीरन ने इस मीटिंग को यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसा किया कि, सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सिंगर ने किंग खान के साथ मिलकर उनका आइकोनिक पोज रिक्रिएट किया। यहां पढ़ें पूरी खबर...
सगाई की खबरों पर मुनमुन दत्ता ने किया रिएक्ट
सिटकॉम टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब तक कई बार चर्चा बटोर चुका है। विवादों के कारण शो अक्सर लोगों का ध्यान खींचता है। अब एक बार फिर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' खबरों में बना हुआ है। इस बार शो की एक्ट्रेस मुनमुन दत्त यानी 'बबीता जी' और राज अनादकट यानी 'टप्पू' को लेकर हैरान करने वाली खबर सुनने को मिली। हालांकि, दोनों स्टार्स की टीम्स की तरफ से खबर का खंडन कर दिया गया था। वहीं, अब मुनमुन दत्ता ने खुद बयान जारी कर सगाई की खबरों को झूठा बताया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कटरीना कैफ ने बॉलीवुड में ब्यूटी स्टैंडर्ड को लेकर दिया बड़ा बयान
कटरीना कैफ बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम कर आज फैंस के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अब हाल ही में कटरीना ने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें की हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया है कि कैसे वह हर समय परफेक्ट दिखने का दबाव महसूस करती हैं। साथ ही जब वह कभी-कभी किसी कार्यक्रम के लिए बाहर जाने से पहले अपने लुक को लेकर बहुत चिंतित रहती हैं और तब अभिनेता और उनके पति विक्की कौशल उनसे क्या कहते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
शैतान के साथ इन फिल्मों ने दुनियाभर में मचाया कोहराम
साल 2023 में जहां एनिमल से लेकर शाह ररुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान और जवान सहित कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस का गर्दा उड़ाकर रख दिया, तो वहीं साल 2024 की शुरुआत ठीक ठाक हुई। इस साल की सबसे पहली फिल्म जो रिलीज हुई थी वह थी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर', जिसको वैसा रिस्पांस नहीं मिला, जैसे की मेकर्स ने उम्मीद की थी। हालांकि, कई मुश्किलों को पार करके इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार जल्द ही दुनियाभर में पार कर लिया था। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।