Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ed Sheeran: जॉन सीना के बाद एड शीरन हुए शाह रुख खान के मुरीद, SRK संग रिक्रिएट किया आइकोनिक पोज

    सिंगर एड शीरन इन दिनों मुंबई में अपने अपकमिंग कॉन्सर्ट की तैयारी कर रहे हैं। उनके म्यूजिक टूर मैथेमैटिक्स का ये अंतिम चरण होगा। अपने मुंबई विजिट के दौरान एड शीरन कई बॉलीवुड स्टार्स से भी मिल रहे हैं। आयुष्मान खुराना और अरमान मलिक के बाद उन्होंने शाह रुख खान के साथ मुलाकात की। वहीं अब एड शीरन बॉलीवुड किंग शाह रुख खान से मिले। 

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Thu, 14 Mar 2024 10:09 AM (IST)
    Hero Image
    जॉन सीना के बाद एड शीरन हुए शाह रुख खान के मुरीद, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर और सॉन्ग राइटर एड शीरन अपने म्यूजिकल टूर को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। उनका काफिला इन दिनों मुंबई आया हुआ है। इस दौरान एड शीरन ने कई बॉलीवुड सेलेब्स से भी मुलाकात की। वहीं, अब हाल ही में सिंगर किंग शाह रुख खान से मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एड शीरन ने इस मीटिंग को यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसा किया कि, सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सिंगर ने किंग खान के साथ मिलकर उनका आइकोनिक पोज रिक्रिएट किया।

    यह भी पढ़ें- Laapataa Ladies Box Office Day 13: 'शैतान' से टक्कर के बीच 'लापता लेडीज' ने बढ़ाया बिजनेस, वीकेंड के लिए कसी कमर

    साथ आए शाह रुख और एड शीरन

    एड शीरन ने शाह रुख खान के साथ हुई मुलाकात का एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में शाह रुख खान के बगल में खड़े एड शीरन फिल्म ओम शांति ओम के गाने दीवानगी दीवानगी पर उनका आइकोनिक पोज कर रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए एड शीरन ने इस कैप्शन दिया- ये हमारा शेप है, साथ में प्यार बिखेर रहे हैं।

    खुशी से झूम उठीं फराह खान

    एड शीरन ने शाह रुख खान को साथ देखकर फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गया। दोनों का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, जंगल में आग की तरह फैल गया। बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भी एड शीरन के वीडियो पर कमेंट कर खुशी जाहिर की। इनमें अरमान मलिक ने कमेंट सेक्शन में इमोजी बनाई। वहीं, ओम शांति ओम का डायरेक्ट करने वाली फराह खान ने कहा, "अगर ये आखिरी चीज होती है, जिसे मैं डायरेक्ट करती, तो मैं आराम से मर जाती।"

    यह भी पढ़ें- Wallah Habibi: रेत पर अलाया एफ ने बिखेरा हुस्न का जलवा, 'वल्ला हबीबी' का बीटीएस क्लिप देख थम जाएंगी सांसें

    View this post on Instagram

    A post shared by Ed Sheeran (@teddysphotos)

    एड शीरन का कॉन्सर्ट

    शाह रुख खान के अलावा एड शीरन अब तक, अरमान मलिक और आयुष्मान खुराना से भी मुलाकात कर चुके हैं।  एड शीरन, 16 मार्च को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में परफॉर्म करेंगे। ये उनके म्यूजिक टूर मैथमेटिक्स का अंतिम चरण होगा। यहां उनके साथ  सिंगर प्रतीक कुहाड़ भी परफॉर्म करेंगे।