Ed Sheeran ने शेयर किया इंडियन ऑटो ड्राइवर का वीडियो, यूजर्स बोले- 'ये बाहुबली डायरेक्टर गाड़ी क्यों चला रहे'
Ed Sheeran कुछ दिनों पहले भारत में म्यूजिकल टूर पर आए थे। गाने के अलावा उन्होंने इंडिया को एक्सप्लोर किया और देसी चंपी कराने के साथ-साथ ऑटो की सवारी की। अब शीरन ने ऑटो चला रहे शख्स के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। देखिए उनका लेटेस्ट वीडियो।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एड शीरन फेमस इंग्लिश सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं जिनकी भारत में भी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। एड शीरन जब भी इंडिया आते हैं तो छा जाते हैं। यहां तक कि सिंगर को भी यहां बहुत अच्छा लगता है। वह जब भी यहां कॉन्सर्ट के लिए आते हैं तो कॉन्सर्ट के अलावा देसी चीजें करने के लिए चर्चा बटोरने लगते हैं।
हाल ही में, एक बार फिर एड शीरन ने फैंस का दिल जीत लिया है। कुछ दिनों पहले सिंगर कॉन्सर्ट के लिए इंडिया टूर के लिए आए थे। यहां उन्होंने देसी स्टाइल चंपी कराई थी, बीच रोड पर स्ट्रीट परफॉर्मेंस दी थी। साथ ही ऑटो राइड भी किया था। अब उन्होंने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है।
ऑटो में एड शीरन की मस्ती
एड शीरन ने 31 मार्च 2025 को एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। क्लिप में वह ऑटो ड्राइवर के साथ अपने अजीजम सॉन्ग (Azizam Song) पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा, "जब मैं भारत के दौरे पर था तो मैंने अपने टैक्सी ड्राइवर को अजीजम का गाना सुनाया जो मुझे शहर में घुमा रहा था। वह एक अलग ही तरह का व्यक्ति था।" उन्होंने ड्राइवर राकेश की प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें- रात के अंधेरे में Ed Sheeran के साथ स्कूटर पर मौज करने निकले Arijit Singh, यूजर ने लिखा- अगर कोलकाता पुलिस...
फैंस ने ड्राइवर को समझा राजामौली
एड शीरन का ये वीडियो देख कुछ लोग ने ड्राइवर की वाइब से रिलेट किया और उसकी तारीफ की, जबकि कुछ फैंस ने उन्हें दिग्गज निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) समझ लिया। एक यूजर ने कहा, "ये राजामौली गाड़ी क्यों चला रहे हैं?" एक ने कहा, "मुझे लगा ये राजामौली हैं।" एक और ने भी यही सोचा की ड्राइवर ही राजामौली हैं। एक ने कहा, "राकेश हम में से एक है।" बाकी लोग भी राकेश की तारीफ कर रहे हैं।
राजामौली की अपकमिंग फिल्म
बात करें एसएस राजामौली की तो वह सिनेमा जगत के दिग्गद निर्देशक हैं। उन्होंने बाहुबली, बाहुबली 2 और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म एसएसएमबी 29 (SSMB 29) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू लीड रोल में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।