Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म SSMB 29 में हुई इस अभिनेता की एंट्री, सेट से लीक फोटो पर किया रिएक्ट

    एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म एसएसएमबी 29 (SSMB 29) की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और महेश बाबू (Mahesh Babu) ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। अब इस फिल्म में एक नए एक्टर की एंट्री हुई है जो साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपना सिक्का जमा चुका है। हाल ही में एक्टर की सेट से फोटो भी लीक हुई।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 23 Mar 2025 10:57 AM (IST)
    Hero Image
    एक्टर की एसएसएमबी 29 में हुई एंट्री । फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के हिट मशीन कहे जाने वाले दिग्गज निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की तैयारियों में व्यस्त हैं। वह मोस्ट अवेटेड फिल्म एसएसएमबी 29 (SSMB 29) पर काम कर रहे हैं जिसका ऑफिशियल टाइटल अभी तक अनाउंस नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजामौली की बिग बजट फिल्म एसएसएमबी 29 में साउथ के साथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) लीड रोल निभा रहे हैं। दिलचस्प बात है कि पांच साल बाद प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी इसी फिल्म से भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं। प्रियंका और महेश बाबू ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। हैदराबाद में शूट के बाद अब टीम उड़ीसा पहुंच गई है, जहां से एक और अभिनेता के स्टार कास्ट में शामिल होने की अफवाहें उड़ने लगीं।

    महेश बाबू के साथ स्पॉट हुए थे पृथ्वीराज

    दरअसल, कुछ समय प्रियंका चोपड़ा और महेश भट्ट एसएसएमबी 29 की शूटिंग के लिए उड़ीसा गए थे। यहीं पर अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) भी स्पॉट हुए और चारों ओर चर्चा होने लगी कि क्या वह राजामौली की फिल्म का हिस्सा हैं। जब तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई तो अभिनेता ने पहले फिल्म में शामिल होने से इनकार कर दिया और बताया कि वह वहां धार्मिक यात्रा पर गए थे। अब एक बार फिर उन्होंने अपनी वायरल फोटो पर रिएक्शन दिया है और इशारों-इशारों में बता दिया है कि वह फिल्म का हिस्सा हैं।

    यह भी पढ़ें- OMG! राजामौली की फिल्म के लिए Priyanka Chopra ले रहीं इतनी मोटी फीस, जानकर कहीं दीपिका-आलिया को न हो जाए जलन?

    एसएसएमबी 29 में शामिल हुए पृथ्वीराज

    पिंकविला के साथ बातचीत में पृथ्वीराज सुकुमारन ने स्वीकार कर लिया है कि वह राजामौली की फिल्म का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, "अब जबकि वीडियो या कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं, मैं वाकई यह नहीं कह सकता कि मैं वहां घूमने गया था। उम्मीद है कि बहुत जल्द हम फिल्म के बारे में बात कर पाएंगे। मैं एक साल से ज्यादा समय से इस प्रोजेक्ट का हिस्सा रहा हूं और हम धीरे-धीरे इस पर काम कर रहे हैं।"

    बाहुबली और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले राजामौली की एसएसएमबी 29 से दर्शकों को बहुत उम्मीद है। शानदार स्टार कास्ट के साथ-साथ कहानी भी जबरदस्त बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक एक्शन एडवेंचर होगी। फिल्म में संगीत का जिम्मा एम.एम. कीरावानी उठा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- लॉजिक कहां है? SS Rajamouli की फिल्मों को लेकर ये क्या बोल गए Karan Johar, गदर के हैंडपंप सीन का भी किया जिक्र