Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahesh Babu को भी हिंदी सिनेमा में लाकर मानेंगे SS Rajamouli? नए साल में फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

    फिल्म निर्माता और डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने साउथ एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ एक बिग बजट फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। इस मूवी को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। आइए उनकी इस मच अवेटेड फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी आपके साथ शेयर करते हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Thu, 02 Jan 2025 02:49 PM (IST)
    Hero Image
    महेश बाबू और राजामौली की आगामी फिल्म (Photo Credit- Jagran, Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) का जिक्र उनके अपकमिंग और हिट प्रोजेक्ट से हमेशा शुरू होता है। आरआआर फिल्म के जरिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी और साउथ फिल्मों की पहचान कायम की। अब साउथ के एक पॉपुलर अभिनेता के साथ उन्होंन अपकमिंग फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। इतना ही नहीं, आज से इस मच अवेटेड फिल्म की शुरुआत हैदराबाद में आयोजित एक पूजा समारोह के बाद हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म डायरेक्टर और निर्माता एसएस राजामौली भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म SSMB29 पर काम कर रहे हैं। इसका टाइटल अभी तक फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन इसके ऊपर काम शुरू हो चुका है। फिल्म की कास्ट को भी फाइनल कर लिया गया है। 

    महेश बाबू के साथ काम करेंगे एसएस राजामौली

    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एसएस राजामौली की फिल्म 2 पार्ट में रिलीज की जाएगी। इस जंगल एडवेंचर फिल्म के लिए राजामौली ने महेश बाबू को फिल्म का हिस्सा बनाया है। जी हां, एसएसएमबी29 में महेश बाबू लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए दोनों पहली बार काम कर रहे हैं। इससे पहले भी इससे जुड़े अपडेट लगातार सामने आते रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बिग बजट मूवी के जरिए राजामौली हिंदी सिनेमा के दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश भी करेंगे। फिल्म से जुड़ी कई अन्य डिटेल्स भी रिपोर्ट के हवाले से सामने आई है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'साउथ के डायरेक्टर्स को मार्केटिंग नहीं आती...' Samantha Prabhu ने बताया Rajamouli की RRR की सफलता का कारण

    कब तक रिलीज होगी फिल्म?

    पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि राजामौली की इस मच अवेटेड फिल्मों को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। इसका पहला पार्ट साल 2027 में रिलीज किया जाएगा। वहीं, SSMB29 का दूसरा पार्ट साल 2029 में बड़े पर्दे पर आ सकता है।

    Photo Credit- Instagram

    महेश बाबू के साथ नजर आएंगी ये पॉपुलर एक्ट्रेस

    महेश बाबू साउथ सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं, लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में मन की इच्छा बताई थी कि वह बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं करेंगे। वहीं, एसएस राजामौली बाहुबली, बाहुबली 2 और आरआरआर के बाद लगातार पैन इंडिया फिल्में रिलीज कर रहे हैं। सवाल खड़ा होता है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने महेश बाबू को कैसे तैयार किया। हालांकि, हिंदी सिनेमा लवर्स के बीच भी अभिनेता की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। पिक्चर के साथ प्रियंका चोपड़ा का नाम भी जुड़ रहा है। यही तमाम वजह है कि इस प्रोजेक्ट पर फैंस की नजरें टिकी हुई हैं।

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की देसी गर्ल के हाथ लगा SS Rajamouli का ये बड़ा प्रोजेक्ट, इस साउथ एक्टर के साथ करेंगी रोमांस