Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ed Sheeran ने कॉन्सर्ट में शिल्पा राव के साथ गाया देवरा का 'चुट्टमल्ले' गाना, Janhvi Kapoor ने दिया रिएक्शन

    इंडिया टूर पर आए ब्रिटिश सिंगर एड शीरन (ED Sheeran) अपने कॉन्सर्ट नहीं बल्कि किसी और वजह से चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने बेंगलुरु में स्ट्रीट परफॉर्मेंस की जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए बीच में ही लाइव परफॉर्मेंस को रोक दिया। अब एड शीरन ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान तेलुगु गाना गाकर लाइमलाइट चुरा ली।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 10 Feb 2025 08:20 AM (IST)
    Hero Image
    एड शीरन ने तेलुगु में गाया गाना। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) इन दिनों भारत टूर पर हैं। वह कभी ऑटो रिक्शा की सवारी के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं तो कभी बालों में चंपी लगवाते हुए नया एक्सपीरियंस ले रहे हैं। हाल ही में, वह बैंगलोर के चर्च स्ट्रीट पर लाइव शो करते हुए नजर आए थे, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया था। अब उन्होंने मंच पर तेलुगु गाना गाकर महफिल में रंग जमा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एड शीरन के बीते कॉन्सर्ट में दिग्गज गायक और म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान (AR Rahman) ने शिरकत की थी और अब उनके कॉन्सर्ट में संगीत जगत की एक और मल्लिका आईं और स्टेज पर आग लगा दी। ये गायिका कोई और नहीं बल्कि शिल्पा राव (Shilpa Rao) हैं। 

    एड शीरन ने गाया तेलुगु गाना

    एड शीरन का कल यानी रविवार को बैंगलोर में लाइव परफॉर्मेंस हुआ। अपनी जादुई आवाज से फैंस का दिल चुराने वाले सिंगर ने तेलुगु गाना गाकर शो की शोभा बढ़ा दी। मगर महफिल और तब रंगीन हुई, जब मंच पर शिल्पा राव की एंट्री हुई। उन्होंने अपना लेटेस्ट हिट सॉन्ग चुट्टमल्ले (Chuttamalle Song) गाया जो फिल्म देवरा पार्ट 1 का है। यही नहीं, ब्रिटिश सिंगर ने भी यह तेलुगु गाना गाकर सभी को दंग कर दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ed Sheeran (@teddysphotos)

    एड शीरन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस लाइव परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शिल्पा राव के साथ चुट्टमल्ले गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "पिछले कुछ समय से शिल्पा राव की आवाज का दीवाना हो गया हूं, आज रात मंच साझा करना और एक नई भाषा सीखना वास्तव में सौभाग्य की बात है।"

    यह भी पढ़ें- चेन्नई कॉन्सर्ट के दौरान एड शीरन ने ए आर रहमान के साथ लगाए ठुमके, Sheeran का देसी मसाज हुआ वायरल

    जाह्नवी कपूर ने किया रिएक्ट

    देवरा मूवी में मुख्य भूमिका निभा चुकीं जाह्नवी कपूर ने एड शीरन और शिल्पा राव का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया है और उनके क्रॉसओवर पर हैरानगी जताई है। उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ लिखा कि उन्हें जागने पर यह क्रॉसओवर दिखा।

    Jahnvi kapoor

    मालूम हो कि बीते दिन एड शीरन बैंगलोर के चर्च स्ट्रीट में लाइव परफॉर्मेंस कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने आकर बीच में ही शो को रोक दिया था। पुलिस का कहना था कि एड शीरन ने लाइव शो के लिए परमीशन मांगी थी लेकिन उन्हें नहीं दी गई थी। इसके बाद सिंगर ने एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया था कि उन्हें परमीशन मिल गई थी।

    यह भी पढ़ें- Video: सड़क पर माइक-गिटार लेकर गा रहे थे ED Sheeran, सिंगर को देख पुलिस ने लिया ऐसा एक्शन!