Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई कॉन्सर्ट के दौरान एड शीरन ने ए आर रहमान के साथ लगाए ठुमके, Sheeran का देसी मसाज हुआ वायरल

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 06 Feb 2025 05:30 AM (IST)

    प्रख्यात ब्रिटिश गायक एड शीरन ने बुधवार को अपने चेन्नई कन्सर्ट से पहले दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान और उनके बेटे ए आर अमीन से मुलाकात की। साथ ही डबल ऑस्कर विजेता ने अपने लोकप्रिय ट्रैक उर्वशी उर्वशी का तमिल संस्करण गाया जिसमें शीरन ने वाईएमसीए मैदान नंदनम में अपने वैश्विक हिट शेप आफ यू की पंक्तियों के साथ शामिल हुए।

    Hero Image
    चेन्नई कान्सर्ट के दौरान एड शीरन ने ए आर रहमान के साथ लगाए ठुमके (फोटो- इंस्टाग्राम)

     पीटीआई, चेन्नई। संगीतकार एआर रहमान बुधवार की रात एड शीरन के संगीत समारोह में प्रदर्शन के लिए पहुंचे और ब्रिटिश गायक के साथ शेप ऑफ यू और उर्वशी उर्वशी के मैशअप पर ठुमके लगाकर करके प्रशंसकों को खुश किया। जैसे ही शीरन ने रहमान के नाम की घोषणा की प्रशंसक खुशी से झूम उठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआर रहमान ने उर्वशी उर्वशी गाना गाया

    डबल ऑस्कर विजेता ने अपने लोकप्रिय ट्रैक उर्वशी उर्वशी का तमिल संस्करण गाया, जिसमें शीरन ने वाईएमसीए मैदान नंदनम में अपने वैश्विक हिट शेप आफ यू की पंक्तियों के साथ शामिल हुए। एड शीरन भारत दौरे पर हैं। इस दौरान कार्यक्रम में रहमान के बेटे ए आर अमीन भी शामिल हुए।

    गायक ए आर अमीन ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एड शीरन और ए आर रहमान के साथ ली गई तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने पोस्ट में शीरन को टैग करते हुए दिल वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया।

    सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

    एक तस्वीर में एड शीरन, ए आर रहमान और अमीन के साथ नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में शीरन रहमान के म्यूजिक स्टूडियो में काम करते हुए फोटो क्लिक करते नजर आ रहे हैं। शीरन ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे रहमान के कॉलेज ऑफ म्यूजिक एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों के साथ अपना प्रसिद्ध गाना ‘परफेक्ट’ गाते दिख रहे हैं।

    इससे पहले, गायक के एक फैन क्लब ने शीरन का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वे चेन्नई में सिर की मालिश करवाते नजर आ रहे हैं। शीरन ने मालिश का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम पर एक चुटीली टिप्पणी के साथ साझा किया, ‘यह एक प्रकार का थप्पड़ है।’

    शीरन 15 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में करेंगे कॉन्सर्ट

    चेन्नई कन्सर्ट में एड शीरन के साथ मशहूर भारतीय गायिका जोनिता गांधी भी अपनी प्रस्तुति देंगी। शीरन 15 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में अपने आखिरी कन्सर्ट के साथ भारत दौरे का समापन करेंगे।