Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: सड़क पर माइक-गिटार लेकर गा रहे थे ED Sheeran, सिंगर को देख पुलिस ने लिया ऐसा एक्शन!

    एड शीरन इस वक्त में म्यूजिकल टूर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। आए दिन उनके कॉन्सर्ट के क्लिप्स सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इस बीच एड शीरन का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो कई सारे सवाल खड़े कर रहा है। वायरल वीडियो में ग्रेमी अवॉर्ड विनर सिंगर सड़क पर गाना गा रहे होते हैं। तभी वहां पुलिस आ जाती है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 09 Feb 2025 04:31 PM (IST)
    Hero Image
    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एड शीरन का वीडियो (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ed Sheeran Street Performance: एड शीरन का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो एक आदमी से चंपी करा रहे थे। इस वीडियो को लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया था। अब हॉलीवुड सिंगर का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जो काफी चौंकाने वाला है। 8 फरवरी, 2025 को बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट पर एड शीरन को अचानक एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान पुलिस ने रोक दिया। ऐसा क्यों हुआ कैसे हुआ आइए एक नजर इस पर भी डाल लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है वायरल वीडियो की कहानी?

    मशहूर सिंगर एड शीरन की परफॉर्मेंस को बेंगलुरु पुलिस ने बीच में ही रोक दिया, जिसके बाद से पुलिस की कार्रवाई चर्चा में बनी हुई है। इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, बेंगलुरु पुलिस ने रविवार को चर्च स्ट्रीट पर एड शीरन के लाइव परफॉर्मेंस को रोक दिया। जबकि पहले से ही उनकी टीम ने इसके लिए अनुमति ली थी। इसके बाद भी मौके पर पहुंची पुलिस ऑफिसर्स ने इसके लिए इनकार कर दिया।

    Photo Credit- X

    पुलिस ने कहा कि अनुमति का अनुरोध किया गया था लेकिन परमिशन दी नहीं गई थी। वायरल हो रहे क्लिप में, एड अपने चार्टबस्टर शेप ऑफ यू गाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके गाने के मिनट भर बाद ही वहां पुलिस आ जाती है और नीचे रखी केबल काट देती है।

    ये भी पढ़ें- Video: जबरदस्त चंपी के साथ चेन्नई में ED Sheeran का हुआ स्वागत, 'हेड मसाज' लेकर पछताए सिंगर?

    परफॉर्मेंस रोकने के पीछे पुलिस ने दी ये वजह

    पुलिस ने सिंगर की परफॉर्मेंस रोकने की वजह लोगों होने वाली असुविधा को बताया। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि चर्च स्ट्रीट पर पिछले कुछ महीनों में फुटपाथ पर ऐसे परफॉर्मेंस हो रहे हैं जिसकी वजह से कुछ लोगों की शिकायतें सुनने में आई हैं। इस पर पुलिस का कहना है कि फुटपाथ पर अचानक परफॉर्म करना नियमों के खिलाफ है। इसीलिए मौके पर ही एक्शन लिया गया। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर कुछ लोग बेंगलुरु पुलिस की इस कार्यवाही की खूब आलोचना भी कर रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    The Mathematics Tour पर हैं सिंगर

    बात करें ग्रैमी विनर सिंगर की तो इस वक्त वो देश से लेकर विदेश तक में अपनी आवाज से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन दिनों वो भारत में अपने टूर के लिए आए हैं। वह हैदराबाद और चेन्नई में इवेंट कर चुके हैं। चेन्नई में उनके पहले कॉन्सर्ट में दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान भी शामिल हुए थे। कॉन्सर्ट से पहले एड शीरन ने एआर रहमान और उनके बेटे एआर अमीन से मुलाकात की। भारत दौरे के दौरान शीरन पुणे, शिलांग और दिल्ली एनसीआर में भी परफॉर्म करने वाले हैं।

    ये भी पढ़ें- चेन्नई कॉन्सर्ट के दौरान एड शीरन ने ए आर रहमान के साथ लगाए ठुमके, Sheeran का देसी मसाज हुआ वायरल