Video: जबरदस्त चंपी के साथ चेन्नई में ED Sheeran का हुआ स्वागत, 'हेड मसाज' लेकर पछताए सिंगर?
पिछले कुछ वक्त से एड शीरन अपने शोज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पुणे और हैदराबाद के बाद अब सिंगर चेन्नई में फैंस को एंटरटेन करने पहुंच गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सिंगर को चेन्नई में खास अंदाज में वेलकम किया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ED Sheeran Champi Video: ब्रिटिश सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) इन दिनों अपने The Mathematics Tour को लेकर लाइमलाइट में हैं। कई स्टेट्स में वो अब तक धमाकेदार परफॉर्मेंस दे चुके हैं। अपने टूर को आगे बढ़ाते हुए चेन्नई पहुंचे थे जहां लोगों ने उनको चंपी के साथ वेलकम किया है। इस मोमेंट का वीडियो खुद सिंगर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसपर भारतीय फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
सिंगर की चंपी वीडियो हुआ वायरल
एड शीरन का यह मजेदार वीडियो उनके फैन क्लब EDHQ ने पोस्ट किया था। वीडियो में शीरन को चेन्नई में एक आदमी 'हेड मसाज' देता नजर आ रहा है। वीडियो की शुरुआत में एड शीरन एक्साइटेड होकर कहते हैं, '3,2,1, Let's go' और फिर वो आदमी सिंगर की चंपी शुरू कर देता है। मसाज करने वाले व्यक्ति अपनी पूरी ताकत से उनका सिर दबाना शुरू कर देता है। यह देखकर एड शीरन और उनकी टीम के हैरान रह जाते हैं। इसके बाद सब मिलके ठहाके लगाने लगते हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'बैटमैन के डायरेक्टर ने बनाई क्या..', Netflix पर पुष्पा 2 के इस सीन को देख चकराया इंटरनेशनल ऑडियंस का दिमाग
एड शीरन ने के कैप्शन ने खींचा ध्यान
एड शीरन ने इस मजेदार पल को अपने सोशस मीडिया अकाइउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा, 'This kinda slaps' वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है और फैंस भी इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। उनके फैंस ने कमेंट बॉक्स में एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अब अगर आप गाने के बोल भूल जाओ तो हमें वजह पता होगी।' दूसरे ने लिखा, 'मैं हमेशा सोचता था कि हेड मसाज मजेदार होती है, लेकिन अब थोड़ा डरा हुआ हूं। एक फैन ने इस मोमेंट को उनके गिटार से कंपेयर करते हुए लिखा, 'अब आपको पता चला कि आपकी गिटार को 'Bloodstream' गाने के दौरान कैसा महसूस होता होगा।'
Photo Credit- Instagram
अब तक यहां हुए सिंगर के शो
एड शीरन भारत के 6 शहरों में अपना कॉन्सर्ट करने वाले हैं। उनका पहला शो 30 जनवरी को पुणे में हुआ था। दूसरा शो रविवार को हैदराबाद में हुआ। आज बुधवार को सिंगर चेन्नई के वाईएमसीए ग्राउंड में परफॉर्म करने वाले हैं। बता दें कि एड शीरन का अगला कॉन्सर्ट 8 फरवरी को बेंगलुरु में और 12 फरवरी को शिलांग में होगा। उनका आखिरी शो 15 फरवरी को दिल्ली में होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।