Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बहन Janhvi Kapoor की सफलता से Khushi Kapoor को होती है जलन? एक्ट्रेस को यह बात लगती है अजीब

    जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की बहन खुशी कपूर (Kushi Kapoor) ने द आर्चीज से अपने करियर की शुरुआत की थी। अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म लवयापा (Loveyapa Movie) के जरिए पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। इन दिनों एक्ट्रेस प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इस बीच उन्होंने अपनी बहन के जाह्नवी के बारे में खुलकर बात की है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sat, 25 Jan 2025 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    खुशी कपूर ने बहन जाह्नवी कपूर के बारे में की बात (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने साल 2018 की फिल्म धड़क से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। वहीं, एक्ट्रेस की बहन खुशी कपूर ने नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चीज से एक्टिंग की शुरुआत की। इन दिनों खुशी अपनी अपकमिंग मूवी लवयापा (Loveyapa Movie) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। खास बात है कि इसके जरिए वह पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। अक्सर जाह्नवी और खुशी के बीच तुलना की जाती है। अब श्रीदेवी के छोटी बेटी खुशी ने बहन के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमतौर पर देखा जाता है कि जब परिवार की एक बेटी ज्यादा सफलता हासिल करती है, तो दूसरी के मन में कभी न कभी जलन की भावना पैदा हो जाती है। जब बात बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटियों की हो, तो शायद ऐसा सोचना सही नहीं होगा। खुशी कपूर (Kushi Kapoor) ने फिल्म प्रमोशन के दौरान अपनी बहन से जलन से जुड़े सवाल का जवाब दिया।

    खुशी कपूर ने बहन जाह्नवी के साथ कॉम्पिटिशन पर क्या कहा? 

    फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बहन जाह्नवी के साथ प्रतिस्पर्धा को लेकर खुशी ने कहा, 'हम दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है और यह विचार उनके लिए बेहद अजीब है।' एक्ट्रेस का कहना है कि यह सोचना भी काफी अजीब लगता है कि हम दोनों कोई प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। पैपराजी पेज वरिंदर चावला को दिए एक इंटरव्यू में लवयापा की एक्ट्रेस ने बताया कि अगर उनकी बहन जाह्नवी आगे निकल जाती हैं तो वह उसे अपनी जीत मानेंगी। खुशी का कहना है कि उनकी बहन भी ऐसा ही सोचती है।

    ये भी पढ़ें- Loveyapa Trailer: 'लाइफ का स्यापा...'आपस में फोन बदलना क्यों है हानिकारक? निराश नहीं करेगा लवयापा का ट्रेलर

    Photo Credit- Instagram

    जाह्नवी से हर छोटी-बड़ी सलाह लेती है खुशी 

    खुशी कपूर ने ईर्ष्या की भावना को खारिज करते हुए कहा कि वह करियर से जुड़ी किसी भी सलाह के लिए बहन जाह्नवी और पिता बोनी कपूर के पास जाती हैं। द आर्चीज एक्ट्रेस का कहना है कि जाह्नवी उनके हेयर स्टाइल से लेकर फैशन से जुड़ी सलाह भी देती हैं।  

    View this post on Instagram

    A post shared by ᴋʜᴜsʜɪ ᴋᴀᴘᴏᴏʀ (@khushikapoor)

    बहन के साथ अपने रिश्ते की मजबूती को भी खुशी कपूर ने समझाया है। इस बारे में एक्ट्रेस का कहना है कि जाह्नवी उनकी जिंदगी के हर पहलू में शामिल है। खासकर करियर के लिहाज से वह उनकी सलाहकार हैं, क्योंकि खुशी फिल्मी दुनिया में नई हैं और जाह्नवी चाहती हैं कि वह उनकी सफलता और गलतियों से सीख लेते हुए करियर में आगे बढ़ें।

    ये भी पढ़ें- Loveyapa का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, Junaid Khan और Khushi Kapoor की जबरदस्त केमिस्ट्री देख फैंस हुए क्रेजी