Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loveyapa Trailer: 'लाइफ का स्यापा...'आपस में फोन बदलना क्यों है हानिकारक? निराश नहीं करेगा लवयापा का ट्रेलर

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 09:20 PM (IST)

    महाराज के जरिए ओटीटी डेब्यू करने वाले जुनैद खान आपको लवयापा में वाकई सरप्राइज करने वाले हैं। यह फिल्म उनके लिए बड़ा करियर ब्रेक साबित हो सकती है। फिल्म की कहानी एक बहुत ही बेहतरीन टॉपिक पर है और इसमें Gen Z की लाइफ और रिलेशनशिप को बखूबी दिखाया गया है। खुशी और जुनैद दोनों ही अपने किरदार में बेहतरीन नजर आए हैं।

    Hero Image
    लवयापा के ट्रेलर में दिखा बड़ा सरप्राइज (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर फिल्म लवयापा के जरिए बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं। इसके मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले इसका टाइटल ट्रैक रिलीज किया था जिसको देखकर फैंस कुछ खास खुश नजर नहीं आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ट्रेलर में स्पेशल?

    हालांकि इसका ट्रेलर आपको जरूर खुश कर देगा। Gen Z के लिए फिल्म एकदम परफेक्ट है और दमदार पंचेज के साथ आई है। फिल्म के गाने ने जितना ही आपको निरााश किया है ये ट्रेलर आपको फिल्म देखने के लिए उतनी ही एक्साइटमेंट देखकर जाएगा। जहां अगले ही पल आपको ये बेचैनी रहेगी कि भाई आगे क्या होने वाला है? किसी भी फिल्म के लिए दर्शकों के मन में ऐसी एक्साइटमेंट पैदा करना बहुत बड़ी बात होती है। लवयापा इस मामले में सफल साबित होती नजर आ रही है।

    (फोटो- Youtube/ Screegrab)

    यह भी पढ़ें: Loveyapa का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, Junaid Khan और Khushi Kapoor की जबरदस्त केमिस्ट्री देख फैंस हुए क्रेजी

    आशुतोष राणा बिगाड़ेंगे गेम

    ट्रेलर की शुरुआत कुछ इस तरह से होती हैं जहां खुद को परफेक्ट कपल मान रहे जुनैद खान यानी गौरव और खुशी कपूर यानी बानी पेरेंट्स के सामने शादी की बात रखते हैं। पूरा मामला तब बिगड़ जाता है जब बानी के पिता के किरदार में नजर आ रहे आशुतोष राणा बीच में गेम कर देते हैं।

    क्या वाकई हो पाएगी गौरव और बानी की शादी?

    आशुतोष बच्चों के सामने ये शर्त रखते हैं कि दोनों एक दिन के लिए अपना फोन एक्सचेंज करेंगे और फिर अगले दिन ये तय किया जाएगा कि ये शादी करना चाहते हैं या नहीं। इस एक दिन दोनों की पर्सनल लाइफ के क्या पन्ने खुलते हैं। इनकी पिछली क्या रिलेशनशिप निकलकर आती हैं ये पूरा ड्रामा ट्रेलर में बखूबी दिखाया गया है। अब इनका आइडियल मैरिज का सपना टूटता है या ये सफल होते हैं ये तो आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगा।

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    यह फिल्म साल 2022 में आई तमिल फिल्म लव टुडे की रीमेक है। इसमें कीकू शारदा भी अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म वैलेंटाइन वीकेंड के पहले दिन 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। महाराज के बाद जुनैद खान को अचानक से रोमांटिक कॉमेडी रोल में देखना वाकई सरप्राइजिंग है।

    यह भी पढ़ें: फैंस को बड़ा सरप्राइज देगी Junaid और Khushi स्टारर Loveyapa, मेकर्स ने ट्रेलर से पहले जोड़ा नया ट्विस्ट

    comedy show banner
    comedy show banner