Loveyapa का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, Junaid Khan और Khushi Kapoor की जबरदस्त केमिस्ट्री देख फैंस हुए क्रेजी
फिल्म महाराज से ओटीटी की दुनिया में डेब्यू करने वाले आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म का टाइटल लवायापा है और इस फिल्म में उनके साथ बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर नजर आएंगी। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी। महाराज के सीरियस रोल के बाद उन्हें इस तरह के किरदार में देखना दिलचस्प होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जुनैद और खुशी कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लवयापा का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है। फैंस के बीच इसकी अनाउंसमेंट के बाद से ही काफी एक्साइटमेंट है। फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म के जरिए जुनैद खान और खुशी कपूर बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगे। फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है।
एनर्जी और आकर्षक बीट्स से भरा ये गाना जल्द ही लव एंथम ऑफ द ईयर बनने के लिए तैयार है। लवयापा के बीट्स और लिरिक्स पूरी तरह से युवाओं और Gen-Z का देखकर बनाए गए हैं। एक तरफ जहां कुछ लोगों ने इनकी केमिस्ट्री पसंद आई, वहीं काफी लोगों ने सवाल किया है कि ये क्या गाना है?
फैंस ने किए कई सारे कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा है- यदि माता-पिता अपने प्रतिभाहीन बच्चों को मंच पर आने के लिए मजबूर करते हैं तो यही होगा। एक और ने कहा- यही सुनना बाकी थी बस। एक ने कहा है- क्या कोई लिरिक्स समझाएगा, ये इतना वियर्ड क्यों है?
(Photo: Youtube/ Screegrab)
यह भी पढ़ें: फैंस को बड़ा सरप्राइज देगी Junaid और Khushi स्टारर Loveyapa, मेकर्स ने ट्रेलर से पहले जोड़ा नया ट्विस्ट
ट्रैक सुनकर ये साफ समझ आ रहा है कि लवयापा मॉर्डन रोमांस की दुनिया की कहानी। फिल्म 7 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी। इस लव स्टोरी का दर्शकों को इसलिए और भी अधिक इंतजार है क्योंकि ये वैलेंटाइन वीक के पहले दिन आ रही है।
जुनैद और खुशी ने ओटीटी से किया था डेब्यू
बता दें कि जुनैद और खुशी दोनों ने ओटीटी से अपन डेब्यू किया था। आमिर खान के बेटे जुनैद खान पिछले साल सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा की फिल्म महाराज में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ और शालिनी पांडे भी नजर आए थे। करसनदास मुलजी के किरदार में जुनैद खान खूब जमें थे। वहीं दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने जोया अख्तर की द आर्चीज के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा जोकि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो लवयापा साल 2022 की तमिल हिट फिल्म लव टुडे की रीमेक है, जिसमें प्रदीप रंगनाथन ने अभिनय और निर्देशन किया था। एक लवर ब्वॉय के रोल में जुनैद खान को देखना दिलचस्प होगा। फैंस फिलहाल इस फ्रेश जोड़ी के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।