Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ed Sheeran ने John Abraham के साथ खेला फुटबॉल मैच, एक्टर की पत्नी ने शेयर की मजेदार वीडियो

    एड शीरन (Ed Sheeran) इन दिनों अपने इंडिया टूर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बुधवार को शिलांग में उन्होंने धमाकेदार कॉन्सर्ट किया। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ फुटबॉल मैच खेला। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायराल हो रही हैं। सिंगर ने भी जॉन के साथ खेलने का अनुभव शेयर किया है।

    By Jagran News Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Thu, 13 Feb 2025 01:44 PM (IST)
    Hero Image
    एड शीरन ने खेला जॉन अब्राहम के साथ फुटबॉल मैच (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। दुनियाभर में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इन दिनों सिंगर अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए हैं। ‘द शेप ऑफ यू’ के लिए पॉपुलर सिंगर ने 12 फरवरी को शिलांग में परफॉर्म किया। जहां उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को दीवाना बना दिया। इसके अलावा शिलांग में उन्हें बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ देखा गया। इस दौरान की उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच

    एड शीरन ने शिलांग में एक शानदार कॉन्सर्ट किया। इसके अलावा, उन्होंने पॉपुलर एक्टर जॉन अब्राहम के साथ फुटबॉल मैच खेला। जॉन अब्राहम की पत्नी (John Abraham Wife) प्रिया ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर कीं। आउटफिट की बात करें तो तस्वीरों में जॉन और प्रिया ने सफेद टी-शर्ट पहनी थी। वहीं, एड शीरन को नीले रंग की टी-शर्ट में देखा गया। एक तस्वीर में तीनों साथ पोज देते भी नजर आए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Priya Abraham (@priyarunchal)

    एड शीरन ने शेयर किया पोस्ट

    ब्रिटिश सिंगर एड शीरन ने अपने इंडिया टूर के एक्सपीरियंस को एक पोस्ट के जरिए शेयर किया। इसमें उन्होंने हर एक फोटो के बारे में कैप्शन में समझाया है कि वह क्या दर्शाती है। पहले के बारे में एड शीरन ने लिखा, 'कुछ लड़कों से हाई फाइव किया, जो हमारे पीछे आ रहे थे, वो काफी कूल थे। दूसरी तस्वीर में वह एक बाइक पर बैठे हुए नजर आए थे। इसके बारे में उन्होंने बताया कि अरिजीत सिंह उन्हें अपने घर लेकर गए। जहां तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन उसमें उन्हें मजा आया।

    ये भी पढ़ें- रात के अंधेरे में Ed Sheeran के साथ स्कूटर पर मौज करने निकले Arijit Singh, यूजर ने लिखा- अगर कोलकाता पुलिस...

    View this post on Instagram

    A post shared by Ed Sheeran (@teddysphotos)

    एक फोटो उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ भी शेयर की। इसमें दोनों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखने को मिल रही है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, जॉन अब्राहम अब Ipswich टाउन फुटबॉल टीम के फैन बन गए हैं। 

    इस दिन होगा एड शीरन के टूर का आखिरी परफॉर्मेंस

    सिंगर ने अपना इंडिया टूर 30 जनवरी को पुणे कॉन्सर्ट के साथ शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने 2 फरवरी को हैदराबाद में परफॉर्म किया। अब एड शीरन अपने टूर की समाप्ति 15 फरवरी को दिल्ली में कॉन्सर्ट के साथ करेंगे।

    ये भी पढ़ें- जानवरों पर अत्याचार के खिलाफ John Abraham ने की आवाज बुलंद, नेपाल सरकार को फेस्टिवल रोकने के लिए लिखा खत