रात के अंधेरे में Ed Sheeran के साथ स्कूटर पर मौज करने निकले Arijit Singh, यूजर ने लिखा- अगर कोलकाता पुलिस...
इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन का इंडिया के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं है। फिलहाल वह अपने मैथमेटिक्स टूर के तहत पांच अलग शहरों में अपना कंसर्ट कर रहे हैं। इस बीच ही वह मौज मस्ती करने का भी कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं। हाल ही में एड शीरन और अरिजीत सिंह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह स्कूटर पर घूमते हुए दिखे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एड शीरन की फैन फॉलोइंग पूरी दुनियाभर में है। इंडिया में भी उनके गानों का काफी क्रेज है। 2024 में जब एड शीरन इंडिया आए थे, तो उन्होंने शाह रुख खान से लेकर कपिल शर्मा सहित कई इंडियन कलाकारों से मुलाकात की थी। अब एक बार फिर से इंडिया में अपनी आवाज का जादू बिखेरने के लिए इंटरनेशनल सिंगर भारत लौट आए हैं।
वह अपने मैथमैटिक टूर के दौरान इंडिया के अलग-अलग शहरों में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं। 30 जनवरी 2025 को उनका पहला कंसर्ट पुणे में हुआ, उसके बाद हैदराबाद-चेन्नई भी सिंगर पहुंचें। कंसर्ट के साथ-साथ इंडिया में एड शीरन पूरी मौज मस्ती कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उनका तेल मालिश करवाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। अब उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के साथ उनके शहर में स्कूटर राइड करते हुए दिखाई दिए।
अरिजीत सिंह के शहर पहुंचें सिंगर एड शीरन
एड शीरन और अरिजीत सिंह का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस प्यार लुटाने से बिल्कुल भी पीछे नहीं रहे। हाल ही में एड शीरन को अरिजीत सिंह के साथ वेस्ट बंगाल में उनके होमटाउन जिगंज में स्पॉट किया गया। दोनों ही बेहतरीन सिंगर के इस वीडियो को एक फैन ने शेयर किया है। इस वायरल वीडियो में रात के घुप्प अंधेरे में अरिजीत सिंह अपने घर की गलियों में स्कूटर चला रहे हैं और एड शीरन उनके पीछे बैठे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Ed Sheeran ने कॉन्सर्ट में शिल्पा राव के साथ गाया देवरा का 'चुट्टमल्ले' गाना, Janhvi Kapoor ने दिया रिएक्शन
इन दोनों के साथ-साथ कई और लोग भी उनके साथ बाइक राइडिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो अरिजीत के दोस्त ही लग रहे हैं। अरिजीत जिस तरह से इंटरनेशनल सिंगर को अपना शहर दिखा रहे हैं और दोनों के बीच जो बॉन्डिंग है, उसकी तारीफ करते हुए फैंस नहीं थक रहे हैं।
Ed Sheeran comes to Arijit Singh's hometown, and Arijit drives him through the streets of Jiaganj pic.twitter.com/K4nqZvout1
— chittaranjan. (@i_CHITTARANJAN1) February 10, 2025
यूजर्स ने अरिजीत सिंह को याद दिला दी एक बात
इस वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ फैंस को शोले के 'जय-वीरू' याद आ गए, वहीं कुछ एक इस बात की शिकायत भी कर रहे हैं कि अरिजीत सिंह ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ है।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "अबकी बार कोलकाता पुलिस ने नो-हेलमेट के लिए रोक दिया, तो शीरन भाई इंडिया हमेशा के लिए छोड़ देंगे"।
दूसरे यूजर ने लिखा, "तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना..यद् करेगी दुनिया, तेरा मेरा अफसाना, ये गाना लगाना था वीडियो के साथ"।
एक और अन्य यूजर ने लिखा, " किसी ने भी हेलमेट क्यों नहीं लगाया हुआ है"। आपको बता दें कि बेंगलुरु के बाद जल्द ही एड शीरन शिलांग और दिल्ली में अपना कंसर्ट करेंगे।
यह भी पढ़ें: चेन्नई कॉन्सर्ट के दौरान एड शीरन ने ए आर रहमान के साथ लगाए ठुमके, Sheeran का देसी मसाज हुआ वायरल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।