Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Anant-Radhika Pre Wedding: डीजे ब्रावो की शाह रुख खान के साथ फोटो ने मचाया धमाल, फंक्शन की अनदेखी झलक आई सामने

जामनगर में इस वक्त पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा है। दीपिका पादुकोण से लेकर करीना कपूर खान तक बी टाउन के कई सितारे अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए हैं। इस फंक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं। इस बीच इवेंट से शाह रुख खान की एक अनदेखी फोटो चर्चा काफी सुर्खियां बटोर रही है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sat, 02 Mar 2024 12:09 PM (IST)
Hero Image
शाह रुख खान और ड्वेन ब्रावो. फोटो क्रेडिट- ड्वेन ब्रावो इंस्टाग्राम

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अंबानी परिवार के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में दुनियाभर की मशहूर हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे प्री वेडिंग की शाही शाम में शामिल हुए। पहले दिन 'गाला राउंड' से लेकर कई इवेंट का आयोजन किया गया, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस बीच क्रिकेटर डीजे ब्रावो (DJ Bravo) ने शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और बाकी कलाकारों के साथ कुछ और हसीन फोटोज शेयर की हैं। 

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में सितारों का जमावड़ा

प्री वेडिंग के पहले दिन हॉलीवुड सिंगर रिहाना (Rihanna) ने स्टेज परफॉर्मेंस दी, जिसके वीडियो ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब तक पर वायरल हुए हैं। वहीं, स्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने लुक शेयर किए, जिसमें दीपिका (Deepika Padukone) से लेकर करीना (Kareena Kapoor Khan) तक की सिजलिंग इमेज शामिल है। मगर इन सबके बीच लाइमलाइट चुराई है किंग खान यानी कि शाह रुख खान ने। फैन क्लब की ओर से प्री वेडिंग की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की गई हैं।

डीजे ब्रावो के साथ नजर आए शाह रुख खान

किंग खान ने प्री वेडिंग के पहले दिन ब्लैक टक्सीडो पहना। इसके साथ उन्होंने सिल्वर कलर की चेन पहनी, जिसे वह बखूबी फ्लॉन्ट करते नजर आए। उनके साथ डीजे ब्रावो ने पोज दिया, जो कि व्हाइट शर्ट पैंट के साथ ही ब्लैक एंड व्हाइट कोट में नजर आए। दोनों ने साथ में पोज दिया।

— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) March 2, 2024

रणवीर सिंह भी आए नजर

शाह रुख खान के अलावा डीजे ब्रावो की रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ भी फोटो सामने आई है। 

आज होंगे ये फंक्शन

प्री वेडिंग में पहले दिन धूम धड़ाके के बाद आज यानी दूसरे दिन मेहमानों को जंगल सफारी कराई जाएगी। इसके लिए पहनी जाने वाली ड्रेस एक थीम बेस्ड होगी। इसके बाद शाम को 'मेला रूज' का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें: Anant-Radhika Pre Wedding: आज जंगल सफारी करेंगे मेहमान, मेहमानों के लिए बेहद खास है दूसरे दिन का हर इंतजाम