Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Radhika-Anant के कॉकटेल बैश की इनसाइड झलकियां आईं सामने, Mukesh Ambani ने मेहमानों के लिए दी खास स्पीच

    Mukesh Ambani के छोटे बेटे Anant Ambani और होने वाली बहू Radhika Merchant ने शुक्रवार की रात को अपनी कॉकटेल नाइट एन्जॉय की। अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में बी-टाउन के कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए। सोशल मीडिया पर कपल की कॉकटेल नाइट की झलकियां सोशल मीडिया पर सामने आई है। एक वीडियो में मुकेश को स्पीच देते देखा गया।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 02 Mar 2024 10:36 AM (IST)
    Hero Image
    राधिका और अनंत की कॉकटेल नाइट में झूमे सितारे। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anant Ambani-Radhika Merchant Cocktail Function: मुकेश अंबान के छोटे बेटे अनंत अंबानी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ जुलाई में शादी करने वाले हैं। शादी से चंद महीने पहले अंबानी परिवार ने अपने होमटाउन जामनगर में तीन दिवसीय प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किया, जहां सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेश से भी मेहमानों का जमावड़ा लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 मार्च से 3 मार्च तक राधिका और अनंत अंबानी की शादी का जश्न मनाया जाएगा। पहले दिन जामनगर में कपल के लिए कॉकटेल नाइट आयोजित की गई थी, जिसकी झलकियां सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर राधिका और अनंत की कॉकटेल सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं।

    ग्रैंड रही राधिका और अनंत की कॉकटेल नाइट

    मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, डीजे ब्रैवो और करीना, सलमान, शाह रुख, आमिर समेत बॉलीवुड सितारों से सजी महफिल, फूलों और आलीशान तरीके से सजे वेन्यू ने राधिका और अनंत की प्री-वेडिंग को और भी खास बना दिया। एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कॉकटेल नाइट की झलक दिखाई दे रही है। महेंद्र सिंह धोनी से लेकर मार्क जुकरबर्ग तक वीडियो में कॉकटेल फंक्शन का लुत्फ उठा रहे हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Tadka Bollywood (@tadka_bollywood_)

    यह भी पढ़ें- Radhika-Anant के प्री-वेडिंग में अंबानी परिवार के साथ झूमीं Rihanna, कॉन्सर्ट पर बोलीं- मैं फिर भारत आना...

    अंबानी परिवार ने लूटी महफिल

    कॉकटेल नाइट से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की तस्वीर सामने आई है। कस्टम-मेड वर्साचे स्ट्रैपलेस आउटफिट में राधिका स्टनिंग लग रही थीं। एक्ट्रेस ने डायमंड ज्वेलरी, इयररिंग्स और खुले बाल में बला की खूबसूरत लग रही थीं। अनंत डार्क ब्लू सूट-पैंट के साथ व्हाइट शर्ट में हैंडसम लग रहे थे।

    एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें मुकेश और नीता अपने बड़े बेटे आकाश और श्लोका के साथ फोटो क्लिक करा रहे हैं। नीता ने व्हाइन कलर की ड्रेस पहनी थी और लुक को इयररिंग्स से कम्प्लीट किया था। श्लोका मेहता ने रेड कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसे डायमंड ज्वेलरी से स्टाइल किया था।

    आकाश ने रेड कोट के साथ श्लोका को ट्विन किया था। वहीं, मुकेश ने ब्लैक आउटफिट पहना था। श्लोका को अपने बेटे पृथ्वी को गोद में लिए देखा जा सकता है।

    मुकेश अंबानी ने मेहमानों के लिए दी स्पीच

    मुकेश अंबानी ने अपने मेहमानों के लिए एक खास स्पीच भी दी। उन्होंने भारतीय संस्कृति की परिभाषा सिखाते हुए बताया कि अतिथि देवो भव का मतलब क्या है। आखिर में मुकेश ने कहा, "आप सब ने इस शादी के माहौल को मंगलमय बना दिया है।" मुकेश ने अनंत और राधिका की आगे की जर्नी के लिए आशीर्वाद देने के लिए कहा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Brides Today (@bridestodayin)

    बॉलीवुड सेलेब्स का दिखा जलवा

    करीना कपूर खान ने राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग में लाइट पर्पल कलर की साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने स्ट्रैपलेस ब्लाउज से स्टाइल किया था। बेबो ने कॉकटेल नाइट में अपने एथनिक लुक में फैशन गोल्स दिया है। वहीं, सैफ अली खान और तैमूर ने ब्लैक आउटफिट में कहर ढहाया।

    Kareena Saif

    सिंघम के साथ दिखे राउडी राठौड़

    एक तस्वीर में अजय देवगन ने अक्षय कुमार के साथ फोटो खिंचवाई है। अक्षय और अजय ब्लैक आउटफिट में कमाल के लग रहे हैं। दोनों आगामी फिल्म सिंघम 3 में साथ नजर आएंगे।

    Akshay Ajay

    महेंद्र सिंह धोनी ने बीवी संग की ट्विनिंग

    राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी सिंह के साथ पहुंचे। पार्टी से कपल की फोटो सामने आई है, जिसमें दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर रहे हैं। एक फोटो में डीजे ब्रैवो ने जामनगर में पोज दिया। 

    सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। एनसीपी के नेता प्रफुल पटेल भी अपनी पत्नी के साथ फंक्शन में पोज देते दिखे।

    Sadhguru

    यह भी पढ़ें- प्री वेडिंग के पहले दिन हैंडसम लगे Anant Ambani, बहन ईशा से लेकर दीपिका तक इन स्टार्स का भी फर्स्ट लुक आया सामने