Diwali 2025: Alia Bhatt ने ससुराल में यूं मनाई दीवाली, पटाखा बन फैशन में ननद और देवरानियों को छोड़ा पीछे
Alia Bhatt Diwali 2025: बॉलीवुड में दिवाली का जश्न पहले ही शुरू हो गया है और कपूर खानदान ने भी धूमधाम से दिवाली मनाई जिसमें बहू आलिया भट्ट भी शामिल हुईं। आलिया ने अपने ससुराल में धनतेरस के सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं।

आलिया भट्ट की कपूर फैमिली संग दीवाली सेलिब्रेशन की झलकियां। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भले ही पूरे देश में आज दीवाली मनाई जा रही है, लेकिन बॉलीवुड में दीवाली का सेलिब्रेशन एक हफ्ते पहले से ही शुरू हो जाता है। मनीष मल्होत्रा से लेकर रमेश तौरानी तक, सेलिब्रिटीज अपने घर में दीवाली पार्टी होस्ट करते हैं जहां सितारे एक से बढ़कर एक लुक में दिखाई देते हैं। हाल ही में, कपूर खानदान में दीवाली सेलिब्रेट की गई है जहां बहूरानी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी शामिल हुईं।
कपूर खानदान में कोई भी त्योहार बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में दीवाली फीकी कैसे रह सकती है। कपूर खानदान में दो दिन पहले से ही सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। पूरे परिवार ने शनिवार को साथ में धनतेरस का पर्व मनाया और इस सेलिब्रेशन में आलिया भट्ट भी शामिल हुईं।
आलिया भट्ट की ससुराल में दीवाली सेलिब्रेशन
आलिया भट्ट ने 19 अक्टूबर को इंस्टाग्राम अकाउंट पर ससुराल में मनाई गई धनतेरस की तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया है, "फैम जैम दिवाली ग्लैम।" पहली फोटो में आलिया भट्ट अपने ससुरालवालों के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो में उनके साथ उनकी ननद करीना, करिश्मा, देवरानियां अनीषा, अलेखा और सासू मां नीतू कपूर समेत बाकी घरवालों के साथ पोज दे रही हैं।
यह भी पढ़ें- 'ये क्या मजाक है...' बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने पर ट्रोल हुईं Alia Bhatt, नेटिजन्स ने जमकर निकाली भड़ास
ननद करीना के सामने आलिया का फैशन गेम
एक तस्वीर में आलिया भट्ट अपनी ननद करीना कपूर खान के साथ स्टाइलिश फोटो खिंचवा रही हैं। बाकी की तस्वीरों में आलिया अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस और कमाल के लुक में एक से बढ़कर एक दिलकश पोज दे रही हैं।
View this post on Instagram
बात करें आलिया भट्ट के लुक की तो उन्होंने रोज गोल्ड कलर की साड़ी पहनी जिसे उन्होंने एक श्रग के साथ कैरी किया। उन्होंने अपने लुक को चोकर और मांगटीका से पूरा किया और खुले बाल व न्यूड मेकअप में वह कमाल की लग रही थीं। घरारा सेट में दिख रहीं करीना को आलिया ने अपने लुक से फेल कर दिया।
यह भी पढ़ें- Deepika Padukone की कुर्सी खा गईं आलिया भट्ट, मार ली इतनी बड़ी बाजी?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।