Diljit Dosanjh in Bengaluru: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए हैं बेताब, ट्रैफिक पुलिस की ये सलाह आएगी बहुत काम
दिल लुमिनाटी टूर से करोड़ों दिलों पर राज कर रहे दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अब बेंगलुरु पहुंच गए हैं। हजारों की भीड़ दिलजीत दोसांझ की लाइव परफॉर्मेंस देखने के लिए बेताब है। इस बीच ट्रैफिक पुलिस ने इवेंट शुरू होने से पहले कॉन्सर्ट में जाने वालों को सलाह दी है जो शायद आपके बहुत काम आने वाली है। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) देश के सबसे बड़े गायकों में शुमार हैं जिनके कॉन्सर्ट की दीवानगी का कोई जवाब नहीं है। अक्टूबर महीने से दिलजीत अपने दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट (Dil-Luminati Concert) के लिए लाइमलाइट बटोर रहे हैं। दिल्ली और लखनऊ जैसे शहरों के बाद देश के टेक कैपिटल बेंगलुरु में दिलजीत परफॉर्म करने जा रहे हैं। बंगलुरु में रहने वाले फैंस दिलजीत के इस कॉन्सर्ट का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं।
6 दिसंबर को बेंगलुरु में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट है। दिल्ली से लखनऊ तक दिलजीत के कॉन्सर्ट के चलते ट्रैफिक ने सिर दर्द कर दिया था। ऐसे में बेंगलुरु में वैसे हालात न बने, इसलिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने कॉन्सर्ट में जाने वाले हजारों फैंस को एक सलाह दी है।
ट्रैफिक पुलिस ने दी सलाह
ट्रैफिक पुलिस ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा है, "आज शाम 06:00 बजे बेंगलुरु इंटरनेशनल एक्जीबिशन सेंटर, मदवारा, तुमकुर रोड में सारेगामा इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित दिल-लुमिनाती म्यूजिक इवेंट में हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। चूंकि यह वीकेंड है, इसलिए तुमकुर रोड पर हैवी ट्रैफिक की उम्मीद है। कार्यक्रम के लिए आने वाले लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्टका उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।"
यह भी पढ़ें- 'स्टेज पर क्यों नहीं आईं...Diljit Dosanjh ने निमरत कौर से पूछा सवाल, एक्ट्रेस का जवाब जीत लेगा दिल
Diljit Dosanjh- Instagram
कॉन्सर्ट के लिए हुए खास इंतजाम
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के चलते भगदड़ या कोई बवाल न हो, इसके लिए बंगलुरु पुलिस खास अरेंजमेंट्स कर रही है। कॉन्सर्ट को ध्यान में रखते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए प्रेरित करते हुए मेट्रो लेट नाइट तक ओपरेट करने का भी एलान किया गया है। बीएमआरसीएल ने घोषणा की है कि मेट्रो सेवाएं अपने नियमित 11 बजे के कटऑफ समय के अलावा रात 12 बजे तक चलेंगी।
मुंबई में कब होगा दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट?
दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट 26 अक्टूबर को दिल्ली से शुरू हुआ था। इसके बाद लखनऊ से जयपुर और अहमदाबाद समेत देश के कई शहरों में दिल-लुमिनाटी टूर के जरिए दिलजीत दोसांझ ने फैंस के दिलों को अपनी जादुई आवाज से खुश कर दिया। शुक्रवार को बेंगलुरु में परफॉर्म करने के बाद दिलजीत 19 दिसंबर को मुंबई में म्यूजिक इवेंट करेंगे। दिलजीत का ये टूर 29 दिसंबर को खत्म होगा। दिल-लुमिनाटी के आखिरी कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ गुवाहाटी में परफॉर्म करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।