Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्टेज पर क्यों नहीं आईं...Diljit Dosanjh ने निमरत कौर से पूछा सवाल, एक्ट्रेस का जवाब जीत लेगा दिल

    भारत के लोगों पर इस समय दिलजीत दोसांझ का फीवर चढ़ा हुआ है। दिलजीत शो में गानों के साथ लोगों के साथ तस्वीरें पोस्ट करने और अपने नेक दिल के लिए भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सिंगर के क्लिप काफी ट्रैंड कर रहे हैं। वहीं बीते दिनों सिंगर के शो में एक्ट्रेस निमरत कौर भी पहुंचीं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 26 Nov 2024 05:36 PM (IST)
    Hero Image
    दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट में पहुंची निमरत कौर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिलजीत दोसांझ इन दिनों दिल लुमिनाटी टूर पर हैं। देश-विदेश भर में सिंगर ने कई सारे कॉन्सर्ट किए हैं। बीतें दिनों एक्टर अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे,जयपुर और फिर मुंबई में थे।

    निमरत कौर ने दिलजीत के गानों पर लगाए ठुमके

    इस दौरान उनका पुणे कंसर्ट में अभिनेत्री निमरत कौर ने भी अटेंड किया। उन्होंने इवेंट से कई सारी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कीं। इनमें एक्ट्रेस दिलजीत के गानों पर भीड़ में नाचती और गाती नजर आईं। एक्ट्रेस पूरा टाइम वहां कितना एंजॉय कर रही हैं ये तो तस्वीरों में देखने से साफ पता चल रहा है। निमरत ने वाइब, किन्नी किन्नी, लेमोनेड, नैना, हस्स हस्स और भूल भुलैया के टाइटल ट्रैक जैसे गानों पर जमकर ठुमके लगाए। इवेंट में निमरत ने सुरक्षाकर्मियों के साथ पोज भी दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में स्टेज पर चढ़कर फैन ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, चंद मिनटों में वायरल हो गया वीडियो

    पोस्ट शेयर करते हुए निमरत ने दिलजीत के गाने लवर की एक लाइन होना नी मैं रिकवर लिखकर उसके साथ की गोट, हार्ट और ट्रॉफी का इमोजी शेयर किया।

    सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

    इसके बाद उन्होंने लिखा - 'अब तक का बेस्ट कंसर्ट जिसमें मैं गई हूं। तुम्हारा कोई मुकाबला नहीं है। वाहेगुरु तुम पर हमेशा मेहर करे।' वहीं दिलजीत ने जब निमरत का यह पोस्ट देखा तो उन्होंने भी इस पर रिएक्ट किया। दिलजीत ने निमरत से पंजाबी में सवाल किया कि आप कॉन्सर्ट में आए थे। आपको स्टेज पर आ जाना चाहिए थे।

    इस पर निमरत कौर ने जवाब देते हुए कहा,"दिलजीत वह मंच और स्पॉटलाइट केवल और केवल आपके लिए है! मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं आखिरकार तुम्हें लाइव देख पाई, धन्यवाद तुम्हारी प्योरिटी के लिए।"

    दिलजीत के शो के बारे में

    दिलजीत ने अक्टूबर में नई दिल्ली में अपने दिल लुमिनाटी टूर 2024 के भारत फेज की शुरुआत की। आने वाले समय में वो कोलकाता (30 नवंबर), बेंगलुरु (6 दिसंबर), इंदौर (8 दिसंबर), चंडीगढ़ (14 दिसंबर) और 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होंगे।

    इससे पहले दिलजीत के कॉन्सर्ट में शराब पर गाने को लेकर भी सवाल उठता रहा है। तेलंगाना सरकार ने इस मामले पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि दिलजीत कॉन्सर्ट में इस तरह के गानों से ड्रग्स, शराब और हिंसा को बढ़ावा देने का काम करते हैं

    यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh: नहीं मिला पटियाला पेग, दिलजीत दोझांस के पुणे कॉन्सर्ट में शराब पर लगा बैन?