Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diljit Dosanjh: नहीं मिला पटियाला पेग, दिलजीत दोझांस के पुणे कॉन्सर्ट में शराब पर लगा बैन?

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 10:12 AM (IST)

    पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इस वक्त भारत में अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दिल्ली से उनके इस दिल-लुमिनाटी टूर का आगाज हुआ था और जो अब पुणे जा पहुंचा है। लेकिन पुणे में दिलजीत के कॉन्सर्ट को देखने के लिए आने वाले लोगों को पटियाला पेग नहीं मिला क्योंकि सूबे के आबकारी विभाग ने कॉन्सर्ट के लिए शराब पर प्रतिबंध लगा दिया।

    Hero Image
    पंजाबी सिंगर दिलजीत दोझांस कॉन्सर्ट (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर और कलाकार दिजलीज दोसांझ का नाम इस वक्त हर जगह छाया हुआ है। अपने दिल-लुमिनाटी म्यूजिक कॉन्सर्ट टूर को लेकर दिलजीत लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते महीने दिल्ली से इसकी शुरुआत हुई थी, जो अब पुणे जा पहुंची है। लेकिन उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट में ऑडियंस को सूखा-सूखा जश्न मनाना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्योंकि महाराष्ट्र के आबकारी विभाग की तरफ से दिलजीत दोसांझ के पुणे कॉन्सर्ट में शराब पर प्रतिबंध रहा। ये फैसला कॉन्सर्ट के शुरू होने से पहला आया है, जिसकी वजह से ऑर्गेनाइजेशन को बड़ा झटका माना गया। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।

    कॉन्सर्ट में नहीं मिली शराब

    रविवार 24 नवंबर को देर रात पुणे के कोथरूड इलाके में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ। हमेशा की तरह इस बार भी भारी तादाद में लोग उनके इस म्यूजिक कॉन्सर्ट का हिस्सा बने, लेकिन उनके इस जश्न में महाराष्ट्र के आबकारी विभाग ने बड़ा खलल डाला और दिलजीत के कॉन्सर्ट की शुरुआत पहले ही शराब परोसने का परमिट रद्द कर दिया।

    ये भी पढ़ें- 'शराब पर गाना या फिर सीन नहीं...', कॉन्सर्ट में Diljit Dosanjh ने बिना नाम लिए एंकर पर कस दिया तंज

    ई टाइम्स की खबर के मुताबिक रविवार को पुणे में हुए दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए शराब परोसने की अनुमति के लिए राज्य आबकारी विभाग के सामने योजना का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर अमल करते हुए विभाग ने इस शराब पर प्रतिबंध लगा दिया। कोथरूड के भाजपा विधायक चंद्रकांत पाटिल सहित अन्य विभाग के सदस्यों ने भी इसे इलाके के अन्य निवासी और संस्कृति के खिलाफ बताया था।

    इस तरह से दिलजीत दोसांझ का पुणे म्यूजिक कॉन्सर्ट थोड़ा फीका रहा। लेकिन इसके बावजूद कॉन्सर्ट में ऑडियंस की संख्या में कोई भी कमी देखने को नहीं मिली और हजारों की तादाद में लोगों ने दिलजीत के कॉन्सर्ट का आनंद उठाया है।

    शराब की वजह से विवादों में दिलजीत के कॉन्सर्ट

    ये पहला मौका नहीं है, जब शराब को लेकर दिलजीत दोसांझ का म्यूजिक कॉन्सर्ट विवादों में रहा है। इससे पहले हाल ही में दिलजीत ने हैदराबाद में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट किया था, जिसमें सिंगर के उन दो गाने को लेकर कंट्रोवर्सी हुई, जिनमें शराब को लेकर लाइन मौजूद थीं।

    तेलंगाना सरकार ने इस मामले पर आपत्ति जताते हुए  हुए कहा था कि दिलजीत कॉन्सर्ट में इस तरह के गानों को ड्रग्स, शराब और हिंसा को बढ़ावा देने का काम करते हैं और इसकी वजह से पंजाबी सिंगर को नोटिस भी भेजा गया था।

    ये भी पढ़ें- Video: स्टेज पर गाते-गाते अचानक गिर पड़े Diljit Dosanjh, बोले- 'भाई ऐसा मत करा करो यार'