Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शराब पर गाना या फिर सीन नहीं...', कॉन्सर्ट में Diljit Dosanjh ने बिना नाम लिए एंकर पर कस दिया तंज

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 23 Nov 2024 03:35 PM (IST)

    दिलजीत दोसांझ एक के बाद एक शहर में जाकर अपना टूर पूरा कर रहे हैं। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा उन्हें कई तरह के लीगल नोटिस भी मिले। नोटिस के बाद सिंगर ने अपने गानों में बदलाव करते हुए सरकार को ओपन चैलेंज किया था। अब सिंगर ने लखनऊ के शो में एक एंकर को साधते हुए सेंशरशिप का चैलेंज दिया है।

    Hero Image
    शो के दौरान पंजाबी सिंगर ने निकाली भड़ास (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ सुर्खियों में छाए हुए हैं। सिंगर अपने शोज से ज्यादा बयानों को लेकर वायरल हो रहे हैं। 'दिल लुमिनाटी' में वो स्टेट्स में जाकर लाइव परफॉर्म कर रहे हैं और फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं।  कुछ दिनों पहले उन्होंने हैदराबाद में परफॉर्म किया था। शो से पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा था। नोटिस में दिलजीत को शराब से जुड़े किसी भी गाने को स्टेज पर न गाने की हिदायत दी गई थी। जिसके बाद उन्होंने गानों को बदल दिया था साथ ही सरकार को शराब बैन पर ओपन चैलेंज भी दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना शराब के गाने नहीं हो सकते हिट?

    पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर दिलजीत वर्सेस दिस, दिलजीत वर्सेस दैट का टैग्स वायरल हो रहे थे। इस वक्त सिंगर लखनऊ में हैं और 22 नवंबर को उनका पहला शो हुआ था। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं एक बात क्लियर करना चाहता हूं, दिलजीत वर्सेस कुछ नहीं है। मैं सबसे बहुत प्यार करता हूं। बहुत प्यार करता हूं'। कॉन्सर्ट में सिंगर कहते हैं कि उनका किसी के साथ मुकाबला नहीं है। वो मीडिया में उनसे जुड़ी बातों पर अपने मन की बात कहते हैं। उन्होंने कहा,

    कुछ दिन पहले वो मुझे चैलेंज दे रहे थे कि दिलजीत शराब के बिना गाना हिट करके दिखाए। आपकी जानकारी के लिए बता दूं 'मैं बॉर्न टू शाइन', 'गोट', 'किन्नी-किन्नी', 'नैना'... मेरे बहुत सारे गाने हैं जो पटियाला पेग से ज्यादा स्पॉटीफाई पर स्ट्रीम करते हैं। वो जो आपका चैलेंज है वो तो बेकार हो गया क्योंकि मेरे कई सारे गाने हैं जो हिट हैं पटियाला पेग से बहुत ज्यादा। तो उसका जवाब तो ये रहा'।

    ये भी पढ़ें- होटल की बालकनी से कुछ लोग कर रहे थे ताका-झांकी, Diljit Dosanjh ने चलते कॉन्सर्ट को रोक ले ली चुटकी

    बॉलीवुड में भी लगनी चाहिए सेंसरशिप

    साथ ही दिलजीत खुद को डिफेंट किए बिना कहते हैं, 'मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि अगर आप सेंसरशिप लगाना चाहते हो गानों पर तो वो सेंसरशिप भारतीय सिनेमा पर भी होना चाहिए। फिल्मों में जितनी बड़ी गन उतना बड़ा हीरो। कौन सा बड़ा एक्टर है जिसने शराब पर गाना या फिर सीन नहीं किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

    है कोई याद आ रहा है? मेरे को तो कोई याद नहीं आ रहा है। तो अगर आपको सेंसरशिप लगाना है तो प्लीज सब पर लगाओ। मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं। मैं बंद कर दूंगा उसी दिन से। सरकार को तो साइड में कर देते हैं। उन्होंने खुद कहा कि सरकार को रहने दो, तो रहने देते हैं। आप सेंसरशिप सेम लगा दो जो भारतीय सिनेमा में है, वही गानों में'।

    दिलजीत ने एंकर को दिया ओपन चैलेंज

    दिलजीत यहीं नहीं रुके वह आगे कहते हैं, 'कलाकार आपको सॉफ्ट टारगेट लगते हैं इसलिए आप हमेशा उन्हें छेड़ते हैं। सर मैंने जो फिल्में की हैं उन फिल्मों को नेशनल अवार्ड भी मिला है, तो मेरा काम सस्ता काम नहीं है। अगर आपने ये गलत न्यूज फैलाई है तो उसे कहते हैं फेक न्यूज और फेक न्यूज फैलाने से क्या मुझे चुभ गई हैं? बिल्कुल नहीं। क्या मैं गुस्सा हूं? बिल्कुल नहीं।

    Photo Credit- Instagram 

    ये आपकी नैतिक जिम्मेदारी है कि आप सही न्यूज फैलाएं तो मैं भी आपको चैलेंज करता हूं कि सही न्यूज दिखाएं।’ दिलजीत के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। लोग सिंगर के पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और इस बेबाक अंदाज के लिए उनका सपोर्ट कर रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- तेलंगाना सरकार के नोटिस के बाद Diljit Dosanjh ने दिया रिएक्शन, गाने में कर दिए ये बड़े बदलाव

    comedy show banner
    comedy show banner