Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में स्टेज पर चढ़कर फैन ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, चंद मिनटों में वायरल हो गया वीडियो
भारत में इस वक्त लोगों पर दिलजीत दोसांझ का फीवर चढ़ा हुआ है। दिलजीत शो में गानों के साथ अपने दिए बयानों को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सिंगर के क्लिप काफी ट्रैंड कर रहे हैं। अब दिलजीत के शो में एक मैरिज प्रपोजल भी आ गया हैं जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। आइए बताते हैं इसके बारे में...
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के शो में आपने फैंस का उन्हें गिफ्ट देना, उनका इमोशनल होना, सिंगर के गानों पर झूमना, ये सब तो देखा ही होगा। लेकिन इस बार तो एक फैन ने इन सब से एक कदम आगे का कारनामा कर दिखाया है। इन दिनों दिलजीत पुणे में शो कर रहे है। कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन स्टेज पर चढ़ गया और सबके सामने ही अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। यूजर्स फैंस की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।
पुणे शो में कैप्चर हुआ क्यूट मोमेंट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी स्टेज पर अपनी गर्लफ्रेंड के सामने घुटनों पर बैठकर उसे शादी के लिए प्रपोज करता है। जिसके जवाब में लड़की हां कहती है। इस दौरान पीछे से दिलजीत भी दोनों के लिए प्यारा गाना गाते नजर आए। सिंगर ने भी कपल के लिए तालियां बजाईं और दर्शकों से भी तालियां बजाने की अपील की। स्टेज पर कैप्चर हुए इस मोमेंट ने हर किसी का दिल जीत लिया।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Diljit Dosanjh: नहीं मिला पटियाला पेग, दिलजीत दोझांस के पुणे कॉन्सर्ट में शराब पर लगा बैन?
दिल्ली से हुई थी ‘दिल-लुमिनाटी’ की शुरुआत
दिलजीत का ये शो महीनों से चर्चा में बना हुआ है। शो की शुरुआत दिल्ली से हुई थी। जिसके बाद सिंगर ने जयपुर, हैदराबाद और लखनऊ में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। आगे वो कोलकाता(30 नवंबर), बेंगलुरु(6 दिसंबर), इंदौर(8 दिसंबर), चंडीगढ़(14 दिसंबर) और गुवाहाटी (29 दिसंबर) में जाकर वो अपने इस टूर को खत्म करेंगे।
Photo Credit- Instagram
विवादों से घिरे रहे कुछ शोज
‘दिल-लुमिनाटी’ टूर ने न सिर्फ अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बल्कि कुछ विवादों के कारण भी लाइमलाइट बटोरी। सिंगर को गानों के साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है। अहमदाबाद में परफॉर्मेंस के दौरान दिलजीत ने तेलंगाना सरकार से मिले लीगल नोटिस का जवाब देते हुए कहा था कि वह शराब पर गाने बंद कर देंगे अगर सरकार इसे पूरे देश में बैन कर देगी।
Photo Credit- Instagram
वहीं लखनऊ में उन्होंने टीवी एंकर का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि अगर शराब के गानों पर सेंसरशिप लागू करनी है, तो सरकार को फिल्मों में शराब से जुड़े सीन्स को भी सेंसर कर देना चाहिए। उनकी इस हिम्मत को फैंस काफी पसंद करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।