Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dharmendra Discharged: लौट आया ही-मैन! 48 घंटों बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, परिवार संग पहुंचे घर

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 08:35 AM (IST)

    Dharmendra Discharged From Hospital: अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ने के 48 घंटे बाद धर्मे ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    अस्पताल से घर आए अभिनेता धर्मेंद्र (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले दो दिनों से लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र का नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है। 10 नवंबर को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उन्होंने जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ी। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मौत को मात देकर हिंदी सिनेमा का ही-मैन घर वापस आ गया है। 

    48 घंटों के बाद धर्मेंद्र की अस्पताल से छुट्टी हो गई है और वह अपने परिवार संग सही सलामत घर वापस आ गए हैं। हालांकि, अभी उनकी हालत में कितना सुधार है, इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। 

    हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र

    वेटरन एक्टर के तौर पर धर्मेंद्र को जाना जाता है। 89 साल के धर्म पाजी की तबीयत बिगड़ने पर उनके परिवार और फैंस की चिंता बढ़ गई थी। अभिनेता के चाहने वाले दिन और रात उनकी सलामती की दुआ कर रहे थे। अब लगता है कि उनकR प्रार्थनाएं काम आ गईं और दो दिनों के बाद धर्मेंद्र को ब्रीच कैंडी हॉस्टपिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

    dharmendra (1)

    यह भी पढ़ें- 22 सदस्यों के परिवार के मुखिया हैं Dharmendra, पढ़ें देओल परिवार की कहानी

    10 नवंबर को खबर आई थी कि धर्मेंद्र को सांस लेने में तखलीफ हो रही थी, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर की निगरानी में एक्टर का इलाज चला। इस दौरान ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि अभिनेता की हालत ज्यादा गंभीर हो गई है और इसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया। 

    लेकिन अब धर्मेंद्र मौत के मुंह से वापस आ गए हैं और अपने घर पहुंच गए हैं। हालांकि, इस मामले को लेकर अभी उनके परिवार की तरफ से ताजा अपडेट आना बाकी है। बताया जा रहा है कि एक्टर बॉबी देओल अपने पिता को एंबुलेंस में लेकर मुंबई स्थित आवास पर पहुंचे हैं। 

    मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल की डॉ. प्रतित समदानी ने पीटीआई से बातचीत करते हुए धर्मेंद्र की सेहत पर अपडेट दिया है और कहा है- धर्मेंद्र जी को सुबह करीब साढ़े सात बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा क्योंकि परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज देने का फैसला किया है।" मालूम हो ब्रीडॉ. प्रतित समदानी के मार्गदर्शन में अभिनेता का इलाज किया जा रहा था।

    धर्मेंद्र की मौत की उड़ी थी झूठी खबर

    इससे पहले मंगलवार 11 नवंबर को धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर भी तेजी से फैली थी। बाद में अभिनेता बेटी एशा देओल और उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने इस मामले का खंडन किया और फेक न्यूज होने की जानकारी दी। 

    यह भी पढ़ें- Dharmendra से मिलने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचें एशा देओल के एक्स हसबैंड, बीते साल पत्नी से लिया था तलाक