Coolie First Review: वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस पर सूपड़ा साफ कर देगी Rajinikanth की कुली? आ गया पहला रिव्यू
रजनीकांत की साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली की रिलीज को भले ही अभी कुछ समय हो लेकिन इस फिल्म का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है क्योंकि कुछ खास लोगों ने ये मूवी रिलीज के 6 दिन पहले ही देख ली है। क्या वॉर 2 को मूवी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे पाएगी यहां पर पढ़ें सबसे पहले रिव्यू

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस स्वतंत्रता दिवस बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी टक्कर फैंस को देखने को मिलेगी। एक तरफ जहां ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर फिल्म वॉर 2 (War 2) के साथ थिएटर में आएंगे, तो वहीं उन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए रजनीकांत की पैन इंडिया रिलीज फिल्म 'कुली' भी 14 अगस्त को ही आ रही है।
रजनीकांत की फिल्म को आने में अभी 5 दिन बाकी है, लेकिन उससे पहले ही लोकेश कनगराज ने कुछ खास लोगों को ये फिल्म दिखा दी है। जिन्होंने फिल्म का पहला रिव्यू करते हुए ये बता दिया है की मूवी में दम है या नहीं। अगर आप भी 'कुली' के लिए पॉकेट ढीली करने से पहले सोच रहे हैं, तो यहां पर पढ़ें रिव्यू:
'कुली' के सामने फिसड्डी निकलेगी वॉर 2?
जब वॉर 2 का ट्रेलर आया था, तो फैंस एक्साइटेड थे, लेकिन जब रजनीकांत की कुली का ट्रेलर आया, तो दर्शकों का ये उत्साह दूसरे लेवल पर ही पहुंच गया था। मूवी आने से पहले ही लोगों ने इसे ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया था। अब लगता है कि फैंस की ये भविष्यवाणी सच होने वाली है, क्योंकि फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- Coolie Trailer: कुली का फुल पैसा वसूल ट्रेलर आउट, Rajinikanth का एक्शन वॉर 2 के लिए खतरे की घंटी
न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, बीते दिन 8 अगस्त को कुछ गिने-चुने दर्शकों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिन्होंने मूवी देखने के बाद इसका डिटेल रिव्यू किया है। एक यूजर ने कुली की तारीफ करते हुए एक्स अकाउंट पर लिखा, "कुली-मास फिल्म है, जिसे लोकी ने बहुत अच्छे से भुनाया है। रजनीकांत की काबाली के बाद ये बेस्ट परफॉर्मेंस है। श्रुति हासन फिल्म की मुख्य हाइलाइट हैं। नागार्जुन फिल्म की बैकबोन हैं और आमिर खान ने तो थिएटर को स्टेडियम ही बना दिया है। फिल्म में आप सबके लिए एक सरप्राइज है।
इस शख्स ने दी कुली को पांच की रेटिंग
एक कुलदीप नामक शख्स ने तो रजनीकांत और आमिर खान स्टारर फिल्म को 5 में से 5 स्टार देते हुए लिखा, "कुली की प्राइवेट स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म देखी। शानदार फिल्म है। आमिर खान को ऐसे अवतार में आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। रजनीकांत हमेशा की तरह सॉलिड लगे हैं। नागार्जुन, पूजा हेगड़े और उपेंद्र सभी ने अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीत लिया है। अनिरुद्ध का बैक ग्राउंड म्यूजिक फिल्म का मास्टर स्ट्रोक है। ये एक मास ब्लॉकबस्टर फिल्म है"।
आपको बता दें कि रजनीकांत की कुली में आमिर खान के अलावा पूजा हेगड़े भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। हालांकि, उनकी झलक ट्रेलर में नहीं दिखाई गई थी। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी कमाल की चल रही है। अब देखना ये है कि 14 तारीख को मूवी बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 को धूल चटाती है या खुद धूमिल हो जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।