Bigg Boss 16 Shanivaar Ka Vaar Live Update: शुक्रवार को घर में एमसी स्टैन और शालीन के बीच जमकर झगड़ा हुआ जिसमें बाकी के घरवाले भी कूद पड़े। सलमान खान ने आज इसे लेकर सभी की क्लास लगाई। शालीन भनोट ने उन्हें चैलेंज दिया कि घर में या तो वो रहेंगे या एमसी स्टैन। इस बात से सलमान खान को गुस्सा आ गया और उन्होंने शालीन से कहा कि वो घर से बाहर जा सकते हैं। दूसरी तरफ एमसी स्टैन माना की उनसे गलती हो गई पर उन्होंने शालीन को सॉरी नहीं कहा। इसके साथ ही गौतम के शो से एलिमिनेट होने के भी चर्चे हो रहे हैं। शो से जुड़ा हर ताजा अपडेट यहां पढ़ें...
-
10:53 PM, 19 Nov 2022
घरवालों से मिलने पहुंचे आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म एक्शन हीरो को प्रमोट करने बिग बॉस 16 में पहुंचे। उन्होंने प्रियंका की चुटकी ली और बताया कि उनकी फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
-
10:51 PM, 19 Nov 2022
शालीन भनोट और एमसी स्टैन में हुई दोस्ती
सलमान खान के कहने पर एमसी स्टैन ने शालीन भनोट से माफी मांग ली जिसके बाद उन्होंने घर से बाहर से बाहर जाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद टीना-शालीन के बीच भी सुलह हो गई।
-
10:44 PM, 19 Nov 2022
चार हफ्ते के लिए नॉमिनेट हुए एमसी स्टैन
शालीन भनोट और एमसी स्टैन के झगड़े में हिंसक होने के कारण बिग बॉस ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने स्टैन को 4 हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया है। सलमान खान ने भी स्टैन को इसके लिए जमकर लताड़ लगाई।
-
10:24 PM, 19 Nov 2022
सलमान खान के सामने रोने लगे शालीन भनोट
सलमान खान ने जब शालीन भनोट से झगड़े के बार में बात करनी शुरू की तो वो पहले तो काफी नाराज हो गए फिर उन्होंने रोना शुरू कर दिया। फिर हाथ जोड़कर उन्होंने सलमान खान से सॉरी कहना शुरू कर दिया।
-
10:14 PM, 19 Nov 2022
रोती-गिड़गिड़ाती नजर आईं सुम्बुल तौकीर
सलमान खान ने सुम्बुल और शालीन के रिश्ते को लेकर ऐसा सवाल उठाया कि एक्ट्रेस रोती-गिड़गिड़ाती नजर आईं। उन्होंने सलमान खान के आगे हाथ जोड़कर कहा कि मुझे घर जाना है, प्लीज जाने दीजिए मुझे। शालीन ने कहा कि ये मुझसे 20 साल छोटी है मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा है।
-
10:06 PM, 19 Nov 2022
अंग्रेजी में बात करने पर सलमान खान ने लगाई शालीन को फटकार
सलमान खान ने सुम्बुल की फीलिंग्स के लिए शालीन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि हिंदी में बात किया करो अगर नहीं तो हॉलीवुड चले जाओ या फिर बिग ब्रदर जाओ।
-
10:00 PM, 19 Nov 2022
सलमान खान के निशाने पर आईं सुम्बुल
सलमान खान ने अपनी बातों में सुम्बुल को भी खींच लिया। उन्होंने कहा कि सुम्बुल, शालीन के लिए काफी ऑब्सेस्ड हैं या कह सकते हैं कि टीनएज क्रश है। इसके बाद उन्होंने शालीन को कहा कि आपको समझ नहीं आ रहा कि हो क्या रहा है।
-
09:54 PM, 19 Nov 2022
सलमान खान लगा रहे हैं घरवालों की क्लास
शनिवार का वार में सलमान खान आ चुके हैं और उन्होंने शालीन और स्टैन से बात करनी शुरू कर दी है। सबसे पहले उन्होंने अंकित को शर्मसार किया और फिर आए शालीन और स्टैन। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ने इस झगड़े को मुद्दा बनाया।
-
09:47 PM, 19 Nov 2022
टीना ने लगाया सुम्बुल पर इल्जाम
टीना ने सुम्बुल से कहा कि उसे शालीन से प्यार हो गया है, सुम्बुल-शालीन से प्यार करती है। और जब भी उनकी लड़ाई होती है तो सुम्बुल उसका फायदा उठाती हैं।
-
09:45 PM, 19 Nov 2022
टीना बोलीं- शालीन मुझसे प्यार करता है
एमसी स्टैन से लड़ाई के बाद शालीन और टीना के बीच दूरियां बढ़ती नजर आ रही हैं। सुम्बुल से बात करते हुए टीना ने साफ कहा कि शालीन मुझसे प्यार करता है।
-
09:25 PM, 19 Nov 2022
Bigg Boss 16: गौतम विग ने छुपाई तलाक की बात
शो में पहले दिन से सौंदर्या शर्मा के पीछे भाग रहे गौतम विग को लोग भी समझ नहीं पा रहे कि वो करना क्या चाह रहे हैं। शो को दो एपिसोड के लिए होस्ट करने आए करण जौहर ने भी इनके लव अफेयर को फेक कहा था। ऐसा ही कुछ अब उनकी एक्स वाइफ रिचा गेरा ने भी कह रही है।
ये भी पढ़ें
-
09:24 PM, 19 Nov 2022
Bigg Boss 16: बिग बॉस में पलटेगा गेम
Bigg Boss 16: टीवी के सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस शुरुआत से ही टीआरपी की रेस में टॉप 10 में बना हुआ है। इस बार ज्यादातर वह कंटेस्टेंट्स लिए गए हैं, जो टीवी के कलाकार हैं। इनमें से एक हैं निमृत कौर अहलूवालिया, जो कि बिग बॉस हाउस की पहली कैप्टन थीं।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 16: बिग बॉस में पलटेगा गेम, शो होने वाली है निमृत कौर के रयूमर्ड बॉयफ्रेंड की एंट्री!
-
09:18 PM, 19 Nov 2022
Bigg Boss 16: सलमान खान को धमकी देने के बाद शो से बाहर हुए शालीन भनोट?
बिग बॉस 16 में इस बार के शुक्रवार का वार में सलमान खान नजर नहीं आए, बल्कि पूरा एपिसोड लड़ाई की भेंट चढ़ गया। आज सलमान खान घरवालों को अपना रौद्र रूप दिखाएंगे। एमसी स्टैन और शालीन भनोट के झगड़े ने भयंकर शक्ल ले ली है।
ये भी पढ़ें
-
09:12 PM, 19 Nov 2022
Bigg Boss 16: सलमान खान पर भड़के सुम्बुल तौकीर के फैंस
छोटे पर पर्दे पर सालों तक ईमली का किरदार निभा चुकीं सुम्बुल की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। बिग बॉस 16 में जब भी सुम्बुल नॉमिनेट हुईं उनके फैंस ने उन्हें भारी मतों से हमेशा सेफ कर दिया। अब जब सलमान खान ने उनपर इतना बड़ा आरोप लगाया है तो इन फैंस के दिल को ठेस पहुंचना लाजमी है।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 16: सलमान खान पर भड़के सुम्बुल तौकीर के फैंस, बोले- शालीन के साथ नाम जोड़ना बंद कर दो