Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: सलमान खान पर भड़के सुम्बुल तौकीर के फैंस, बोले- शालीन के साथ नाम जोड़ना बंद कर दो

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 04:35 PM (IST)

    Sumbul Touqeer Fans Got Furious Over Salman Khan सलमान खान ने सुम्बुल को शालीन के लिए ऑब्सेस्ड क्या कह दिया एक्ट्रेस के फैंस भड़क गए हैं। सोशल मीडिया पर बिग बॉस के मेकर्स को ट्रोल करते हुए वो कह रहे हैं कि उनकी इमेज खराब करना बंद कर दें।

    Hero Image
    Bigg Boss 16. Sumbul Touqeer, Salman Khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। सुम्बुल तौकीर खान को सलमान खान आज जमकर फटकार लगाने वाले हैं। वो उनके और शालीन भनोट के बीच दोस्ती पर सवाल उठाएंगे और सुम्बुल को शालीन के लिए ऑब्सेस्ड तक बता देंगे। इसके जवाब में हमेशा की तरह सुम्बुल रोती बिलखती नजर आएंगी। वो हाथ जोड़कर सलमान खान से कहती हैं कि प्लीज मुझे इस घर से बाहर जाना है, यहां नहीं रहना।  अब इसपर एक्ट्रेस के फैंस का गुस्सा शो के होस्ट और मेकर्स पर फूट पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने लगाई सुम्बुल को फटकार

    छोटे पर पर्दे पर सालों तक ईमली का किरदार निभा चुकीं सुम्बुल की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। बिग बॉस 16 में जब भी सुम्बुल नॉमिनेट हुईं उनके फैंस ने उन्हें भारी मतों से हमेशा सेफ कर दिया। अब जब सलमान खान ने  उनपर इतना बड़ा आरोप लगाया है तो इन फैंस के दिल को ठेस पहुंचना लाजमी है। लोगों को लगता है कि शो के मेकर्स जानबूझ कर सुम्बुल की इमेज खराब करने में लगे हुए हैं।

    टीना दत्ता ने भी आएग आरोप

    शुक्रवार के एपिसोड में शालीन और एमसी स्टैन की लड़ाई हो जाती है। इस लड़ाई में स्टैन, शालीन पर आक्रामक हो गए। इस पूरे घटनाक्रम में सुम्बुल डर जाती हैं और उन्हें पैनिक अटैक आ जाता है जबकि टीना एमसी स्टैन की साइड लेती है। टीना जब शालीन से बात करने की कोशिश करती है तो बीच में सुम्बुल आ जाती हैं, टीना कहती हैं कि दोनों की ऐसी भी क्या दोस्ती है जो आप उन्हें 10 मिनट के लिए भी नहीं छोड़तीं हैं?

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    सुम्बुल के फैंस को आया गुस्सा

    सलमान खान ने इसी का जिक्र करते हुए सुम्बुल को शालीन के लिए ऑब्सेस्ड बता दिया उन्होंने कहा कि सुम्बुल ये आप कर क्या रही हो। शालीन बाथरूम जाता है तो आप बाहर बैठी होती हो? क्या है ये सब? सुम्बुल के लिए सलमान खान के यहीं शब्द फैंस को अखर गए। उन्हें लगने लगा कि जानबूझकर ये सब दिखाया जा रहा है, जब एक्ट्रेस कह चुकीं हैं कि उनके और शालीन के बीच कुछ नहीं तो फिर ये सब क्यों?