Move to Jagran APP

Bhediya की रिलीज से पहले वरुण धवन ने की साउथ फिल्मों की तारीफ, बोले- बॉलीवुड के तो बुरे दिन चल रहे हैं

Varun Dhawan on South films वरुण धवन की भेड़िया एक सुपरनेचुरल हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसमें कृति सेनन अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। डायरेक्टर अमर कौशिक की भेड़िया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Published: Mon, 07 Nov 2022 11:52 AM (IST)Updated: Mon, 07 Nov 2022 11:52 AM (IST)
Bhediya Actor Varun Dhawan praises South films

नई दिल्ली, जेएनएन।Varun Dhawan on South films: वरुण धवन आजकल अपनी अगली फिल्म 'भेड़िया' की रिलीज में जुटे हुए हैं। उनकी फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इससे पहले एक कार्यक्रम में शिरकत के दौरान उन्होंने कहा कि साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिन्दी फिल्मों को पछाड़ रही हैं और कहा कि बॉलीवुड को ऋषभ शेट्टी की कंतारा, यश स्टारर की पैन इंडिया फिल्मों की सक्सेस से सबक लेना चाहिए। इस प्रोग्राम में केजीएफ स्टार यश और कमल हासन ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।

loksabha election banner

साउथ फिल्मों पर बोले वरुण धवन

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बात करते हुए वरुण ने कहा कि, 'मुझे पता है बॉलीवुड के लिए ये टाइम अच्छा नहीं चल रहा है तो मेरे लिए भी कमेंट करना आसान है। मैं हमेशा से तेलुगु और तमिल में फिल्में करना चाहता था इसलिए भेड़िया तेलुगु और तमिल में भी रिलीज होने जा रही है। ये अच्छा समय है निर्माताओं, तकनीशियनों और एक्टर्स को साथ आने का।'

एक होकर करना होगा काम

वरुण ने यहां तक कहा कि हमें इससे खुश होना चाहिए कि भारतीय फिल्में दुनिया भर में सफलता का डंका बजा रही हैं। बॉक्स ऑफिस के साथ उन्होंने मौजूदा टी 20 विश्व कप में भारत के परफॉर्म के साथ जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इस वक्त विश्व कप में टीम इंडिया खेल रही है, वहां हर कोई भारतीय खेल रहा है, चाहे वह दक्षिण से हो या उत्तर भारत से।'

साउथ सिनेमा से लेना होगा सबक

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वरुण ने कहा कि, 'हमें इससे सीख लेनी चाहिए कि अगर विदेशों में कोई फिल्म अच्छा परफॉर्म कर कही है चाहे वो कांतारा हो, केजीएफ 2 या फिर विक्रम हो, जो भी फिल्म है वो इंडियन है। हमें इसी सोच को आगे लेकर जाना चाहिए। तो वहीं अपनी बात को खत्म करते हुए वरुण ने कहा- दर्शक अब औसत दर्जे के कंटेंट को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।'

देना होगा अच्छा कंटेंट

हम मनोरंजन के नाम पर जो परोस रहे हैं उसमें सुधार लाना चाहिए। हमें भी अपनी क्षमता से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है। टॉप क्लास का काम करना होगा क्योंकि यही हैं जो हमें बचा सकता है। बता दें कि इसी कार्यक्रम में केजीएफ स्टार यश ने भी कहा कि पहले नॉर्थ वाले साउथ सिनेमा का मजाक उड़ाते थे लेकिन बाहुबली ने सब कुछ बदल गया।

ये भी पढ़ें

Saarrh Kkashyap Casting Couch: 'अपने प्राइवेट पार्ट्स...' जब काम दिलाने के नाम पर डायरेक्ट ने की 'गंदी बात'

Adipurush Release Date Postponed: VFX के कारण पोस्टपोन हुई प्रभास की 'आदिपुरुष', अब इस डेट को रिलीज होगी फिल्म


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.