Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख के साथ फिल्म करने के बाद Apurva Agnihotri को क्यों नहीं मिला बड़ा प्रोजेक्ट? एक्टर ने बताई बड़ी वजह

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 05:41 PM (IST)

    Apurva Agnihotri जस्सी जैसी कोई नहीं में अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करने वाले अपूर्व अग्निहोत्री ने कभी शाह रुख खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। मगर इस फिल्म के बाद उन्हें किसी और बड़ी फिल्म में नहीं देखा गया।

    Hero Image
    Still Image of Shah Rukh Khan and Mahima Chaudhry from Pardes (Left) and File Photo of Apurva Agnihotri (Right)

    नई दिल्ली, जेएनएन। अपूर्व अग्निहोत्री टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता हैं। वह काफी समय से एंटरटेनमेंट की दुनिया में सक्रिय हैं। अपूर्व अग्निहोत्री ने टीवी सीरियल्स करने के साथ ही 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर भी अपूर्व अग्निहोत्री ने अपने अभिनय का हुनर दिखा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख के साथ फिल्म में नजर आ चुके हैं अपूर्व अग्निहोत्री

    हम सबने अपूर्व अग्निहोत्री को शाह रुख खान-महिमा चौधरी की फिल्म 'परदेस' में देखा है। फिल्म में उन्होंने महिमा चौधरी के विदेशी मंगेतर का रोल प्ले किया था। इस मूवी में अपूर्व की परफॉर्मेंस को काफी सराहना मिली थी, लेकिन इसके बाद उन्हें ज्यादा किसी फिल्म में नहीं देखा गया। इसके पीछे का क्या कारण है, इस पर अपूर्व अग्निहोत्री ने बड़ा खुलासा किया है।

    शाह रुख का ऐसा था व्यवहार

    एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अपूर्व ने बताया कि शाह रुख का उनके साथ फिल्म के सेट पर कैसा व्यवहार था। उन्होंने कहा कि शाह रुख हमेशा 15-20 लोगों से घिरे होते थे। उनकी पहली मुलाकात पर शाह रुख अपनी सीट से खड़े हुए और हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया।

    इसलिए नहीं मिला बाकी फिल्मों में काम!

    'परदेस' के बाद अपूर्व अग्निहोत्री की शायद ही कोई फिल्म रिलीज हुई हो। उन्हें किसी और बड़ी फिल्म में इस तरह के ठीकठाक रोल में नहीं देखा गया। इसका कारण अपूर्व ने खुद का अंतर्मुखी होना बताया है। उन्होंने कहा कि इंट्रोवर्ट होकर कोई शोबिज वर्ल्ड में सफल नहीं हो सकता। खुद की मार्केटिंग करनी पड़ती है। उन्होंने यह भी कहा कि यह उनका स्वभाव नहीं है कि वह आए दिन पार्टी करें, और जबरन लोगों की तारीफ करते रहें।

    इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं अपूर्व

    'परदेस' के अलावा अपूर्व अग्निहोत्री ने 'प्यार कोई खेल नहीं', 'कसूर', 'हम आपके हो गए', 'क्रोध', 'धुंध: द फॉग' जैसी कुछ फिल्मों में काम किया।