IPL 2023: अनन्या पांडे संग आर्यन खान का दिखा ऐसा अंदाज, शाह रुख के लाडले का ये रूप देख अवाक रह गए फैंस
IPL 2023 आईपीएल मैच का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सुहाना खान सारा तेंदुलकर के बाद अब हाल ही में अनन्या पांडे और आर्यन खान का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए थे।
नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2023: एंटरटेनमेंट और क्रिकेट का नाता हमेशा से ही देखने को मिला है और आईपीएल का खुमार इस वक्त लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सुहाना खान से लेकर शनाया कपूर, जूही चावला और शाह रुख खान जैसे सितारे आईपीएल को खूब एन्जॉय करते हुए नजर आए।
अब हाल ही में शाह रुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान और अनन्या पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आर्यन खान का अनन्या पांडे संग बर्ताव देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस पुराने वीडियो के सामने आते ही यूजर्स मजेदार प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
आर्यन खान-अनन्या पांडे का पुराना वीडियो हुआ वायरल
पिछले दिनों आर्यन खान और अनन्या पांडे का एक वीडियो खूब चर्चा में रहा था। इस वीडियो में किंग खान के लाडले खुलेआम अनन्या पांडे को इग्नोर करते हुए नजर आए थे, जिसके बाद इंटरनेट पर ये वीडियो चर्चा का विषय का बन गया था। अब हाल में जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह आईपीएल 2022 के मैच का है।
आपको बता दें कि सुहाना खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर बचपन के दोस्त हैं। ऐसे में तीनों ने साथ में आईपीएल के भी कई मैच अटेंड किये है।
अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें आर्यन खान और अनन्या पांडे की बॉन्डिंग साफ तौर पर देखने को मिल रही है। उसे देखकर ये साफ जाहिर है कि दोनों एक-दूसरे के साथ काफी कूल और कंफर्टेबल हैं।
आर्यन खान को ऐसे देख हैरान हुए फैंस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जो चीज लोगों को सबसे ज्यादा हैरान कर रही है, वह है आर्यन खान की मुस्कुराहट। शाह रुख खान के लाडले जब भी मीडिया कैमरा में कैप्चर हुए वह हमेशा ही सीरियस मूड में नजर आए।
लेकिन इस पुराने वीडियो में वह न सिर्फ अनन्या पांडे संग बैठकर किसी चीज पर डिस्कशन कर रहे हैं, बल्कि वह काफी खुश मूड में भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स मजेदार प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वो लोग अब कहां हैं, जो ये कह रहे थे कि आर्यन अनन्या को इग्नोर कर रहे हैं'।
दूसरे यूजर ने लिखा, 'फाइनली कोई तो है, जो अनन्या के साथ बिल्कुल परफेक्ट दिख रहा है'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या मैंने आर्यन खान के चेहरे पर खुशी देखी'। एक और अन्य यूजर ने लिखा, 'आर्यन पहली बार स्माइल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों को इस पुराने वीडियो में साथ देखकर फैंस के चेहरों पर खुशी आ गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।