Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suhana Khan ने शाह रुख खान और गौरी के साथ कराया फोटोशूट, फोटोग्राफर ने तस्वीरों को दिए 10 में से 10 नंबर

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 23 Apr 2023 01:21 PM (IST)

    Suhana Khan Photoshoot सुहाना खान की हालिया फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने शेयर की है। फैंस को फोटोज काफी पसंद की आई है। वहीं कई लोगों को फोटो में तीनों का लुक पसंद आया है।

    Hero Image
    Suhana Khan Photoshoot, Suhana Khan Photos, shah rukh khan suhana khan, gauri khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। Suhana Khan Photoshoot: फिल्म एक्ट्रेस बनने जा रही सुहाना खान की इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने शेयर की है। पहली तस्वीर में सुहाना खान को व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप और पैंट पहने देखा जा सकता है। वहीं, शाह रूख खान ने ऑल ब्लैक लुक अपनाया है। वह दोनों एक कुर्सी पर बैठकर पोज दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर में, सुहाना खान ने ब्लैक क्रॉप टॉप और सिमरी शॉर्ट्स पहन रखे हैं। वहीं, गौरी खान ने पोल्का डॉटेड स्लीवलेस क्रॉप टॉप और ब्लैक पैंट पहन रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुहाना खान की फोटो पर फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने कमेंट किया है

    तस्वीरें शेयर करते हुए फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने लिखा है, 'शाह रुख और सुहाना, गौरी और सुहाना.. 10 में से 10।' इसके साथ जानकारी दी गई है कि यह फोटोशूट गौरी खान की कॉफी टेबल बुक के लिए किया गया है जो कि इंटीरियर डिजाइन पर आधारित होगा। आईपीएल 2023 के व्यस्त शेड्यूल से सभी ने अपना समय निकालकर यह फोटोशूट कराया है।

    सुहाना खान की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर हजारों लाइक्स मिले हैं

    अविनाश गोवारिकर की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर 22 हजार के करीब लाइक मिले हैं। वहीं, इस पर 60 से ज्यादा कमेंट किए गए हैं। बॉबी देओल ने इस पर 4 दिल की इमोजी शेयर की है। वहीं, एक फैन ने लिखा है, 'बहुत ही खूबसूरत तस्वीर।' एक ने लिखा है, 'नाइस शूट।' वहीं, कई लोगों ने शाह रुख खान और गौरी के लुक की सराहना की है।

    सुहाना खान जल्द फिल्म द आर्चीज में नजर आएंगी

    गौरतलब है कि सुहाना खान जल्द फिल्म द आर्चीज में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है। वहीं, फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तस्य नंदा और खुशी कपूर भी नजर आने वाली है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसे लेकर फैंस में काफी उत्साह है।

    सुहाना खान को कोलकाता नाइट राइडर्स के मैचों में देखा जाता है

    सुहाना खान को अक्सर आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मैचों में देखा जाता है। उनके रिएक्शन भी काफी वायरल होते हैं। वह काफी दिलचस्पी से मैच देखती है। इससे पता चलता है कि उन्हें क्रिकेट का अच्छा-खासा ज्ञान है।