Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suhana Khan ने प्रिंटेड थाई-स्लिट मिडी ड्रेस में दिखाया अपना समर लुक, इस गर्मी आप भी कर सकते हैं उन्हें फॉलो

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Thu, 20 Apr 2023 04:21 PM (IST)

    सुहाना खान अपने स्टाइल और लुक को लेकर अक्सर खबरों में छाई रहती हैं। आए दिन उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होती हैं। इसी बीच उनका समर लुक चर्चा में बना हुआ है। उनका लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    Photo Credit : Suhana Khan Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Suhana Khan Summer Look: शाह रुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना खान हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके लुक्स और ड्रेसिंग सेंस को फैंस काफी पसंद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर बार सुहाना अपने स्टाइल को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं। फैंस उनके लुक और स्टाइल को फॉलो भी करते हैं। हाल ही में सुहाना खान एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान सुहाना फिर से अपने लुक की वजह से चर्चा में आ गईं। एयरपोर्ट पर सुहाना काफी प्यारी लग रही थीं।

    सुहाना ने अपने समर लुक से फैंस को किया इंप्रेस

    एयरपोर्ट पर सुहाना खान को देखकर हमेशा की तरह पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करते नजर आए। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं की सुहाना ने ब्लू कलर की प्रिंटेड थाई-स्लिट समर मिडी ड्रेस पहनी है। सुहाना खान ने अपने लुक को व्हाइट स्नीकर्स, गोल्ड ब्रेसलेट, चेन और इयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज किया।

    इस ड्रेस के साथ सुहाना ने अपने बालों को ओपन रखा है। वहीं, उन्होंने अपने हाथ में एक ब्लैक कलर का बैग कैरी पकड़ा है, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। इस ड्रेस में सुहाना बेहद प्रिटी लग रहीं हैं। उनका ये लुक काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस उनके इस लुक पर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    इस फिल्म से करने जा रही हैं डेब्यू

    सुहाना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में सुहाना के अलावा श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर सहित कई अन्य कलाकार भी लीड रोल में हैं। फिल्म में सुहाना (वेरोनिका लोज) जबकि खुशी कपूर (बेट्टी कपूर)  की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

    इनके अलावा फिल्म में अगस्त्य नंदा भी लीड रोल में हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 'द आर्चीज' को जोया अख्तर, रीमा कागती और शरद देवराजन द्वारा टाइगर बेबी और ग्राफिक इंडिया के बैनर तले बनाया जा रहा है।