Shah Rukh को छोड़कर मां गौरी खान के नक्शे कदम पर चले बेटे आर्यन, लॉन्च किया खुद का क्लोदिंग ब्रांड,देखें वीडियो
Aryan Khan Clothing Brand Launch शाह रुख खान के बेटे इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं। हाल ही में अब मां गौरी खान के नक्शे कदम पर चलते हुए उन्होंने खुद का क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च किया है जिसका टीजर उन्होंने शेयर किया।
नई दिल्ली, जेएनएन। Aryan Khan Clothing Brand: शाह रुख खान की लाडली सुहाना खान, जहां अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की पूरी तैयारियां कर चुकी हैं, तो वहीं आर्यन खान अपने पिता से अलग कुछ कर रहे हैं।
कुछ महीने पहले ही उन्होंने एक स्क्रिप्ट के साथ फोटो शेयर की थी, जिसके साथ ही उन्होंने ये क्लियर किया था कि वह बतौर अभिनेता नहीं, बल्कि एक निर्देशक के तौर पर अपनी जर्नी शुरू करने जा रहे हैं।
इसके अलावा वह अपनी मां गौरी खान के नक्शे कदम भी फॉलो करते हुए बिजनेस में हाथ डाल रहे हैं। हाल ही में आर्यन खान ने खुद का एक क्लोदिंग ब्रांड शुरू किया है, जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की।
आर्यन खान ने लॉन्च किया खुद का क्लोदिंग ब्रांड
सोमवार को आर्यन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने क्लोदिंग ब्रांड का लोगो शेयर करते हुए एक छोटा सा टीजर शेयर किया। उनके क्लोदिंग ब्रांड का नाम D'Yavol है। इस टीजर में उन्होंने ये बताया कि ये एक लग्जरी स्ट्रीट वियर ब्रांड है।
खास बात ये है कि अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए आर्यन खान ने फेस के तौर पर किसी और को नहीं, बल्कि अपने पिता शाह रुख खान को ही चुना है। उन्होंने एक छोटा सा टीजर शेयर लिया, जिसमें किंग खान 'टाइमलेस' शब्द को ब्लैकबोर्ड से मिटा रहे हैं।
उसके बाद वह फ्लोर पर गिरे और पेंट ब्रश हो उठा रहे हैं। इसके बाद लेबल लॉन्च के बाद इस टीजर के अंत में शाह रुख खान के चेहरे की झलक फैंस को देखने को मिली।
क्लोदिंग ब्रांड के को-ओनर हैं आर्यन खान
इस वीडियो को शेयर करते हुए आर्यन खान ने कैप्शन में लिखा, 'ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVW_YZ 24 घंटे में X यहां पर होगा। D'Yavol को फॉलो करें। इस वीडियो को किंग खान ने भी शेयर किया और फैंस को बताया कि पूरा वीडियो मंगलवार को सामने आएगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन खान इस ब्रांड के को-ओनर हैं। उन्होंने इस कपड़ों के ब्रांड को लेटी ब्लागोएवा और बंटी सिंह के साथ शुरू किया है। आपको बता दें कि आर्यन खान ने बीते साल अपने फैंस के साथ ये शेयर किया था कि वह अपनी खुद की क्लोदिंग लाइन लॉन्च करने वाले हैं। उन्होंने इससे पहले इन दोनों के साथ ही इंडिया में अपना पहला स्पिरिट ब्रांड इंडिया में लॉन्च किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।