Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal: क्या जरुरी था एनिमल में विलेन को मुस्लिम दिखाना? डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये लॉजिक

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 12:16 PM (IST)

    Animal Director Sandeep Reddy Vanga On Muslim Villain संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में एनिमल को लेकर कई दिलचस्प बातें कीं। फिल्म को लेकर पिछले काफी समय से ये सवाल उठ रहा था कि क्या एनिमल में विलेन को मुस्लिम दिखाना जरुरी था। बातचीत के दौरान संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म में मुस्लिम विलेन दिखाने के पीछे अपना कारण बताया।

    Hero Image
    क्या जरुरी था एनिमल में विलेन को मुस्लिम दिखाना? (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एनिमल विवाद और बिजनेस को लेकर लगातार ध्यान खींच रही है। फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल दमदार एक्टिंग की है। दोनों एक्टर्स ने टाइटल एनिमल को जस्टीफाई किया है। फिल्म में रणबीर और बॉबी का किरदार कजिन होते हैं, लेकिन एक सिख है और दूसरा मुस्लिम।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनिमल को लेकर कई बार ये सवाल उठे कि क्या विलेन को फिल्म में मुस्लिम दिखाना जरूरी था। इस पर अब फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ऐसा करने के पीछे अपना लॉजिक बताया।  

    डायरेक्टर ने बताई वजह

    संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल को लेकर हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें कीं। गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू के दौरान उनसे विलेन को मुस्लिम दिखाने पर भी सवाल किया गया। इस पर डायरेक्टर ने कहा कि वो बस एनिमल में ड्रामा को थोड़ा और बढ़ाना चाहते थे।

    यह भी पढ़ें- Animal: रणबीर कपूर-तृप्ति डिमरी के बूट लिकिंग सीन पर संदीप रेड्डी का बचाव, कहा- इसमें कुछ भी महिला विरोधी नहीं

    धर्म को लेकर क्या बोले डायरेक्टर ?

    एनिमल को लेकर संदीप रेड्डी वांगा ने आगे कहा कि उन्होंने अक्सर लोगों को अपना धर्म बदलते हुए देखा है। डायरेक्टर ने कहा, जब लोग जिंदगी के लो फेज में पहुंच जाते हैं, उनके साथ काफी कुछ घट जाता है, तो उन्हें लगता है कि ये उनकी नई शुरुआत है, नया जन्म है। संदीप रेड्डी ने ये भी कहा कि उन्होंने अक्सर लोगों को इस्लाम या क्रिश्चियन धर्म अपनाते हुए देखा है, लेकिन हिंदू धर्म में कन्वर्जन कम ही देखा है।

    यह भी पढ़ें- Animal: तृप्ति डिमरी ने बताया रणबीर कपूर संग कैसे शूट हुआ था चर्चित इंटीमेट सीन, कमरे में सिर्फ 4 लोग थे मौजूद

    डायरेक्टर ने दिया ये लॉजिक

    संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि वो अबरार हक के किरदार को ऐसा दिखाना चाहते थे, जिसकी कई बीवियां और कई बच्चे हो। ऐसा करने के लिए उन्होंने अबरार हक के किरदार को मुस्लिम दिखाया, क्योंकि इस्लाम कई शादियां करने की इजाजत देता है। इसके साथ वो फैमिली डायनेमिक्स और भी उलझा हुआ दिखा सकते थे। संदीप रेड्डी ने साफ किया कि विलेन को मुस्लिम दिखाने के पीछे इस्लाम को गलत दिखाना उनका मकसद नहीं था, वो बस एनिमल में ड्रामा क्रिएट करना चाहते थे।