Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal: बॉबी देओल ने रिलीज किया 'एनिमल' का BTS वीडियो, कड़ाके की ठंड में एक्टर ने शर्टलेस की शूटिंग

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 07:43 PM (IST)

    Bobby Deol Shares Animal BTS Video एनिमल में सबसे ज्यादा चर्चा बॉबी देओल और रणबीर कपूर के फाइटिंग सीन को मिल रही है। फिल्म की रिलीज के बाद अब एक्टर बॉबी देओल ने अपना बीहाइंड द सीन (BTS) वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर एक बात साफ हो गई है कि उन्हें लॉर्ड बॉबी यूं ही नहीं कहा जाता है।

    Hero Image
    बॉबी देओल ने रिलीज किया 'एनिमल' का BTS वीडियो, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एनिमल साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का डंका बजाया। एनिमल ने अपने साथ रणबीर कपूर और बॉबी देओल का करियर भी बूस्ट कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉबी देओल की चर्चा खत्म होने के नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म में उन्होंने महज 15 मिनट का किरदार निभाया है, लेकिन तवज्जो उन्हें लीड एक्टर रणबीर कपूर जितनी ही मिल रही है।

    यह भी पढ़ें- Animal Controversy: तृप्ति डिमरी ने 'एनिमल' विवाद पर दिया दो टूक जवाब, कहा- 'फिल्म से दिक्कत है तो मत देखों'

    लॉर्ड बॉबी का हॉट लुक

    एनिमल में सबसे ज्यादा चर्चा बॉबी देओल और रणबीर कपूर के फाइटिंग सीन को मिल रही है। फिल्म की रिलीज के बाद अब बॉबी देओल ने अपना बीहाइंड द सीन (BTS) वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर एक बात साफ हो गई है कि उन्हें लॉर्ड बॉबी यूं ही नहीं कहा जाता है। वीडियो में एक्टर शर्टलेस बेहद हॉट लग रहे हैं, जिस पर यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं।

    कड़ाके की ठंड में शर्टलेस बॉबी

    एनिमल के इस BTS वीडियो में बॉबी देओल शूटिंग के दिनों को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में एक्टर शूटिंग के लिए जाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद स्टार्ट होता है बॉबी देओल से अबरार हक बनने की जर्नी यानी उनका मेकअप। कड़ाके की ठंड में एक्टर शर्ट लेस एनिमल के लिए शूट कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

    खलनायक बनने में आया मजा

    बॉबी देओल वीडियो में बता रहे हैं कि फिल्म में वो विलेन का किरदार निभा रहे हैं, जिसे प्ले करने में उन्हें बहुत मजा आ रहा है। बॉबी की बातों से साफ पता चल रहा है कि उन्होंने एनिमल की शूटिंग कितनी एंजॉय किया है। शायद इसलिए बिना एक डायलॉग बोले फिल्म में उनकी एक्टिंग भी शानदार है।

    यह भी पढ़ें- Animal: तृप्ति डिमरी ने बताया रणबीर कपूर संग कैसे शूट हुआ था चर्चित इंटीमेट सीन, कमरे में सिर्फ 4 लोग थे मौजूद

    बॉक्स ऑफिस पर एनिमल का कब्जा

    एनिमल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 400 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है। भारत में एनिमल 500 करोड़ की ओर बढ़ रही है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का बिजनेस 700 करोड़ पार कर चुका है।